साईं परिवार विश्व सेवा संसथान , जमशेदपुर के तत्वाधान में श्री साईनाथ देवस्थानम , घोड़ाबाँधा टेल्को में श्री साईनाथ देवस्थानम प्रबंधन समिति की कर्मठ सदस्य स्वर्गीय डोली चक्रवर्ती (59) वर्ष के आकस्मिक निधन पर “श्रधांजलि सभा” का आयोजन साईं मंडपम में किया गया .
सदस्यों के द्वारा स्वर्गीय डॉली के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी गयी एवं दो मिनट का मौन रखा गया .
ज्ञात है की स्वर्गीय डॉली को दिनांक 31 दिसंबर को रात्रि 8.00 बजे हृदयाघात हुआ . टाटा मोटर्स अस्पताल में उन्होंने अंतिम साँस ली .
श्रधांजलि सभा में संसथान के अध्यक्ष अनुप रंजन , ट्रस्टी नूतन कुमारी . शिलेन्द्र कुमार मिश्र , सुदर्शन महतो , सि०उदय भास्कर , दुर्गा घोष चौधरी , अशोक कुमार सिंह , राजेश गुप्ता , शिव प्रसाद शाह , सौरभ कुमार सिंह , तपन चौधरी , रिंकू रॉय चौधरी , पूनम गुप्ता ,सरस्वती देवी के साथ साथ संसथान के कई सक्रीय सदस्य उपस्थित थे I
Comments are closed.