जमशेदपुर: झारखण्ड क्रिकेट एकेडमी के तत्वाधान कदमा उलियान स्थित निर्मल महतो स्टेडियम में चल रहे समर क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच टेनिस और ड्यूज दोनो गेंद से नाइट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें रोलैंड की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर 172 /4 रन बनाए। जिसमे के प्रीत ने सर्वाधिक 51 रन बनाए और जवाब में स्पार्टन की टीम 20.0 ओवर 158 /7 रन ही बना सकी और 14 रन से मैच हार गई। तेजस के 66 रन की पारी खेलने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया।
वहीं एक अन्य मैच में जेसीए ओलिवर और जेसीए गोलघर के बीच खेला गया। टॉस हार कर जेसीए ऑलिवर ने 20 ओवर में 115/8 रन बनाए। जिसमे रौनक ने सर्वाधिक 45 रन का योगदान दिया। दूसरी पारी खेलते हुए आर्को के बेहतरीन 54 रन की बदौलत जेसीए होल्गर ने 18.1 ओवर में 117/5 रन बनाकर 5 विकेट से मैच जीत लिया। आर्को को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Comments are closed.