South Eastern Railways:टाटा – वाराणसी स्पेशल हो सकती है रेगुलर, प्रस्तावित टाटा-जयनगर एक्सप्रेस के परिचालन के दिन में हो सकता हैं परिवर्तन
जमशेदपुर। रेलमंत्रालय से टाटा – जयनगर एक्सप्रेस की मंजूरी मिल चुकी है।इस ट्रेन को टाटा से जयनगर के लिए शुक्रवार और जयनगर से टाटा के लिए शनिवार को प्रस्तावित हैं।हालाँकि इसके परिचालन की तिथी नही घोषणा नहीं की गई है। लेकिन हो सकता है अगस्त में इस ट्रेन का परिचालन हो सकता हैं।
South eastern Railways:टाटा से चलेगी तीन वंदेभारत एक्सप्रेस,जानिए मार्ग
टाटा-गोड्डा रैक का होगा इस्तेमाल
टाटा -गोड्डा- टाटा स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन हैं।लेकिन बुधवार के वापस आने के बाद यह ट्रेन चार दिन टाटा में खङी रहती हैं। इसी ट्रेन के रैक को टाटा- जयनगर एक्सप्रेस के रूप में चलाने की योजना है।
South Eastern Railways:चाईबासा होकर चलेगी टाटा-; ब्राहापुर वंदेभारत एक्सप्रेस,जानिए समय*
गोड्डा एक्सप्रेस के रैक से परिचालन हो रहा है टाटा-वाराणसी स्पेशल का
फिलहाल इस रैक का इस्तेमाल टाटा- वाराणसी स्पेशल के रूप में हो रहा है।गुरुवार को इस रैक को टाटा -अमृतसर जालियानावाला बाग के समय पर टाटा-वाराणसी के बीच चलाया जा रहा है। और इसे अगस्त तक बढा दिया गया है। क्योंकि गुरुवार को टाटा से शाम को गोमो- गया – सासाराम- पंडित दीनदयाल उपाध्याय के रास्ते में कोई ट्रेन नही है।इस ट्रेन में यात्रियों की भीङ को देखते हुए इसका फेरे को लगातार बढ़ाया जा रहा है। चुकि वाराणसी-टाटानगर स्पेशल की वापसी शुक्रवार को देर रात तक होती है।इस वजह से इस रैक शुक्रवार को टाटानगर से जयनगर भेजना असंभव है।
SOUTH EASTERN RAILWAYS: रेलवे यात्रियों के लिए अच्छी खबर! इन 7 ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
शनिवार को हो सकता है परिचालन
शनिवार को टाटा से जयनगर और रविवार को जयनगर से टाटा के लिए परिचालन हो सकता है।हालांकि रेलवे ने कोई ऐसी घोषणा नही की गई है।
एक ही रैक तीन जगह चलाने की योजना
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल डिवीजन टाटा- गोड्डा रैक को टाटा -वाराणसी-टाटानगर और टाटानगर-जयनगर-टाटानगर एक्सप्रेस चलाने की योजना हैं। इससे दक्षिण पूर्व रेलवे एक रैंक से तीन अलग-अलग जगहो के लिए ट्रेन चलाई सकता है।
Comments are closed.