South Eastern Railways:नीलाचंल एक्सप्रेस के उपर गिरी हाईटेंशन तार, कई यात्री हुए चोटिल,बारककाना और हटिया मेमू का मार्ग बदला
जमशेदपुर.
आनन्द विहार से चलकर पुरी जाने वाली ट्रेन संख्या 12876 आनन्द विहार-पुरी नीलाचंल एक्सप्रेस के उपर हाईटेंशन का तार गिर गया. इससे ट्रेन मे सफर कर रहे कुछ यात्री चोटिल हो गए. घटना सुईसा रेलवे स्टेशन अंतर्गत लेंगडीह रेलवे क्रासिंग के समीप सुबह करीब आठ बजे घटी है. वहीं रेलवे ने इसमें दो यात्रियों के चोटिल होने की बात कही है. वो एस 4 के गेट पर बैठे थे. दोनों को प्राथमिक इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. दोनों यात्री रायबरेली, उत्तरप्रदेश के रहने वाले बताये जा रहे हैं. दोनों की पहचान राज शंकर और राहुल कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, आनंद बिहार टर्मिनल ट्रेन नई दिल्ली से ओडिशा के पुरी जा रही था. इधर ट्रेन हादसे के बाद इस रूट पर करीब दो घंटे तक रेल सेवा बाधित रहा. रेलवे के इंजीनियरों ने ट्रेन में आयी खराबी को दुरुस्त कर ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया.
दो यात्री हुए चोटिल:रेलवे
————————-
वहीं रेलवे ने भी घटना की पुष्टि की है.दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपी आरओ ने बताया कि ट्रेन के ऊपर ओएचइ तार अचानक गिर जाने से गेट पर बैठे दो यात्रियों को चोट लगी है.तत्काल ट्रेन को रवाना कर दिया गया है और घायल यात्रियों का इलाज चल रहा है.
*दो ट्रेनों का मार्ग बदला
वहीं इस कारण इस मार्ग से होकर आने जाने वाली दो ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है. इसको लेकर रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है. सूचना के मुताबिक बारककाना से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर08152 बारककाना -टाटा एक्सप्रेस कोटशीला,पुरुलिया,चांडिल के रास्ते जाएगी. जबकि, टाटा से हटिया जानेवाली ट्रेन संख्या 08195 टाटा -हटिया मेमू पेसेंजर का मार्ग चांडिल -पुरुलिया -कोटशीला -मुरी के रास्ते होगा.
Comments are closed.