जमशेदपुर। बुधवार (17 जूलाई) को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 12021 हावड़ा- बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस देरी से हावड़ा से प्रस्थान करेगी।यह ट्रेन हावड़ा से सुबह 9 बजे प्रस्थान करेगी। इसका हावड़ा से प्रस्थान करने का सुबह 6.20 मिनट है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने इसके देरी से प्रस्थान करने का कारण लिंक रैक का देरी से हावड़ा पहुचना बताया है।
South Eastern Railways:रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस अब केसरिया रंग में,देखें VIDEO
टाटा में आने वाली यह ट्रेन चल रही है देरी से
बुधवार को टाटा आने वाले ट्रेनों आरा -दुर्ग दक्षिण बिहार एक्सप्रेस करीब 24 मिनट देरी से चल रही है। गोड्डा- टाटा एक्सप्रेस 1 घंटे से 26 मिनट देरी से चल रही है। चक्रधरपुर- टाटा एक्सप्रेस 36 मिनट देरी से चल रही है। ट्रेन संख्या 18029 लोकमान्य तिलक- शालीमार एक्सप्रेस 2.49 मिनट देरी से चल रही है। ट्रेन संख्या 12859 लोकमान्य तिलक – हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस 2 घंटा 33 मिनट देरी से चल रही है। ट्रेन संख्या 12833 अहमदाबाद- हावड़ा एक्सप्रेस 1 घंटा 28 मिनट देरी से चल रही है। ट्रेन संख्या 12021 हावड़ा- बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस 2 घंटा 43 मिनट देरी से चल रही है। कामाख्या कर्मभूमी एक्सप्रेस 2 घंटे 9 मिनट देरी से चल रही है।
South Eastern Railways: टाटा ‘ जयनगर एक्सप्रेस को मिली मंजूरी, जानिए समय
टाटा की ट्रेनें रहेगी रद्द
आज टाटानगर आने वाली ट्रेन संख्या 08146 राउलकेला- टाटा MEMU आज रद्द रहेगी। वही 08147 टाटानगर-बादाम पहाड भी रद्द रहेगी।वही 08148 बदामपहाड-टाटानगर MEMU भी रद्द रहेगी।ट्रेन संख्या 08145 टाटा- राउलकेला MEMU रद्द रहेगी।
*नोट – इन ट्रेनों मे यात्रा के पहले सबंधित स्टेशन से सर्पक कर ले*
Comments are closed.