जमशेदपुर।

9 फरवरी को भी हावड़ा–खड़गपुर- टाटा रेलखंड में चलने वाली कई यात्री ट्रेनों के देर से चलने की सूचना प्राप्त हुई है। देर से चलने वाली ट्रेनों में इस जोन की vvip ट्रेन हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी ट्रेन भी शामिल है। काफी देर से चलने के कारण हावड़ा-बड़बिल हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस को 10 फरवरी को रद्द कर दिया गया है।
*9 फरवरी को देर से प्रस्थान करने वाली ट्रेनें*
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 9 फरवरी को ट्रेन संख्या 12021 हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस शाम को 3.15 मिनट पर बड़बिल के लिए प्रस्थान करेगी। वहीं ट्रेन संख्या 18030 शालीमार-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस शालीमार से रात के 10.30पर प्रस्थान करेगी। वहीं ट्रेन संख्या 12860 हावड़ा-मुंबई गीताजंलि एक्सप्रेस शाम के 5.15 पर हावड़ा से प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 18045 शालीमार- हैदराबाद इस्टकोस्ट एक्सप्रेस शालीमार से दिन के तीन बजे प्रस्थान करेगी। इसके अलावे ट्रेन संख्या 12841 शालीमार -मद्रास कोरोमंडल एक्सप्रेस शाम को 6 बजे प्रस्थान करेगी।