South Eastern Railways:झारखंड से बिहार और उत्तर प्रदेश आना – जाना होगा आसान , चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइम- टेबल
जमशेदपुर। झारखंड के अलग-अलग प्रमुख स्टेशनो में रेल यात्रियो की भीङ को देखते दक्षिण पूर्व रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह स्पेशल ट्रेन झारखंड के रांची-हटिया और टाटानगर स्टेशन से खुलेगी। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी हैं। अधिसुचना के मुताबिक टाटानगर- पटना स्पेशल, टाटानगर– वाराणसी,रांची – इस्लामपुर और रांची -भागलपुर शामिल है।
इसे भी पढ़े:-South Eastern Railway: रांची -गोरखपुर के बीच नई एक्सप्रेस ट्रेन जल्द, जानिए समय
टाटा -पटना -टाटा स्पेशल
टाटा- पटना – टाटा स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को दोनो दिशाओ में चलेगी। ट्रेन संख्या 08183 टाटा – पटना स्पेशल टाटानगर से दिन 1.20 में प्रस्थान कर रात को 9.50 मिनट में पटना पहुँचेगी। उसी प्रकार ट्रेन संख्या 08184 पटना – टाटा स्पेशल पटना से प्रत्येक शनिवार की रात को 11.05 प्रस्थान कर रविवार की सुबह 8.15 में टाटानगर पहुँचेगी। इस ट्रेन का ठहराव पुरुलिया -भोजूडीह- गोमो-कोडरमा- गया में भी होगा।
टाटा – वाराणसी -टाटा एक्सप्रेस
टाटा -वाराणसी -टाटा स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल से 27 जून तक चलेगी । ट्रेन संख्या 08103 टाटा – वाराणसी स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरूवार को टाटा से रात को 9.05 में प्रस्थान कर दुसरे दिन सुबह यानि शुक्रवार को सुबह आठ बजे पहुँचेगी। वही ट्रेन संख्या 08104 वाराणसी – टाटा स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को वाराणसी से सुबह 9.30 से चलकर,उसी दिन रात को 10.30 मिनट में टाटानगर पहुँचेगी। इस ट्रेन का ठहराव पुरुलिया और बोकारो स्टील सिटी मे होगा।
इसे भी पढ़ें :-South Eastern Railway:रांची – हावड़ा वंदेभारत एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के समय हुआ बदलाव, जानिए नया समय
रांची – इस्लामपुर-रांची स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 08624 रांची-इस्लामपुर स्पेशल 27 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को सुबह 08.20 बजे रांची से रवाना होकर उसी दिन रात के 7.10 बजे इस्लामपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 08623 इस्लामपुर-रांची स्पेशल 27 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को रात के 9.50 बजे इस्लामपुर से रवाना होकर अगले दिन 09.30 बजे रांची पहुंचेगी।
इस विशेष ट्रेन का ठहराव में मुरी और बोकारो स्टील सिटी में होगा।
इसे भी पढ़ें:-South Eastern Railway:गोरखपुर एक्सप्रेस का ठहराव घाटशिला स्टेशन में और इस्पात गालूडीह में रूकेगी , जानिए कब से मिलेगी सुविधा
रांची-भागलपुर-रांची स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 08014 रांची-भागलपुर स्पेशल 25 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार को रात 11.25 बजे रांची से रवाना होगी और अगले दिन 12.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 08013 भागलपुर-रांची स्पेशल 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को दिन के 2.30 बजे भागलपुर से रवाना होकर अगले दिन सुबह 03.30 बजे रांची पहुंचेगी।
विशेष ट्रेन का ठहराव मुरी और बोकारो स्टील सिटी में होगा।
Comments are closed.