
जमशेदपुर। झारखंड के औधोगिक नगरी जमशेदपुर (टाटानगर) को जल्द दो नई वंदेभारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने जा रही है।इसको लेकर रेलवे विभागीय स्तर पर तैयारी शुरू कर दिया है। दो नई वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन टाटानगर से वाराणसी और टाटानगर से विलासपूर के बीच चलाई जाएगी। इन दोनो ट्रेनो का परिचालन अप्रैल से हो सकता है। हालाँकि रेलवे ने अभी तक इसको लेकर कोई औपचारिक घोषणा नही की है।
टाटानगर- वाराणसी का यह हो सकता है समय
रेलवे ने टाटानगर-वाराणसी वंदेभारत एक्सप्रेस चलाने को लेकर पहले ही सर्वे करा चुका है। इसको लेकर रेलवे का एक पत्र वायरल भी हुआ था।जिसमे टाटानगर- वाराणसी वंदेभारत एक्सप्रेस का प्रस्तावित टाईम टेबल तक था। उस पत्र के मुताबिक यह ट्रेन सुबह टाटा से प्रस्थान कर दोपहर मे वाराणसी पहुचती और दोपहर मे वाराणसी से प्रस्थान कर रात को टाटानगर पहुंचती ।इसका मार्ग पुरूलिया -‘बोकारो -गोमो – गया -पंडित दीनदयाल उपाध्याय के रास्ते प्रस्तावित था।

टाटानगर- विलासपूर वंदेभारत एक्सप्रेस
वही टाटानगर- विलासपूर के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस चलाने पर विचार चल रही है।इसको लेकर सर्वे चल रहा है। यह ट्रेन टाटानगर- चक्रधरपुर- राउलकेला- झारसुगड़ा के रास्ते चलाने की तैयारी की जा रही है। ।बता दे कि झारखंड के जमशेदपुर शहर मे छत्तीसगढ के लोग काफी संख्या मे रहते है। वैसे यहा से महाराष्ट्र की ओर आने जाने वाली कई ट्रेन टाटानगर होकर गुजरती है लेकिन यात्रियो की भीड़ को देखते हुए टाटानगर- वाराणसी के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस चलाने की योजना है।
टाटा से दो वंदेभारत एक्सप्रेस का हो रहा है परिचालन
बता दे कि टाटा से दो वंदेभारत एक्सप्रेस का परिचालन किया जा रहा है।इनमे टाटानगर- पटना वंदेभारत एक्सप्रेस और टाटा-ब्राहापूर वंदेभारत एक्सप्रेस शामिल है।इसके अलावे दो वंदेभारत एक्सप्रेस टाटानगर होकर गुजरती है।जिनमे रांची- हावड़ा वंदेभारत एक्सप्रेस और राउलकेला- हावड़ा वंदेभारत एक्सप्रेस शामिल है।