South Eastern Railways:भुवनेश्वर राजधानी 10 घंटा,जबलपुर हमसफर 11 घंटा ,इस्पात 4 घंटा सहित कई ट्रेन देरी से

जमशेदपुर। टाटानगर आने वाली कई ट्रेन आज भी देरी से चल रही है। इन ट्रेनो मे नई दिल्ली-भुवनेश्वर ‘राजधानी एक्सप्रेस,जबलपुर हमसफर जैसी VVIP ट्रेन भी शामिल है।जानकारी अनुसार 13 फरवरी को नई दिल्ली से भुवनेश्वर जानेवाली ट्रेन संख्या 22824 राजधानी एक्सप्रेस 10 घंटा 28 मिनट देरी से चल रही है यह ट्रेन रात 9.03 मिनट पर आएगी। इसका आने का सूबह 10.35 में है। वही संतरागाछी से चलकर जबलपुर जाने वाली ट्रेन संख्या 20828 हमसफर एक्सप्रेस 11 घंटा 44 मिनट देरी से चल रही है ।इस ट्रेन का टाटानगर आने का समय रात के 11.45 मिनट है। यह ट्रेन सूबह 11.28 मिनट पर आएगी। भुवनेश्वर से चलकर नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 22823 राजधानी एक्सप्रेस 28 मिनट देरी से चल रही है। यह ट्रेन शाम 4.15मिनट पर टाटानगर पहुचाने की संभावना है। ट्रेन संख्या 12872 टिटलागढ – हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस अपने नियत समय से 3 घंटा 14 मिनट देरी से चल रही है। यह ट्रेन शाम को पांच बजे तक आएगी। इसके अलावे ट्रेन संख्या 18114 विलासपूर- टाटा एक्सप्रेस 6 घंटा 13 मिनट देरी से चल रही है यह ट्रेन 12 .41 आएगी। ट्रेन संख्या 12130 हावड़ा- पूणे आजाद हिंद एक्सप्रेस 11 घंटा 14 मिनट देरी से चल रही है यह ट्रेन दोपहर 12.40 मिनट मे टाटानगर आएगी। रांची से चलकर हावड़ा जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस भी टाटानगर एक घंटे से देरी से आई है। ट्रेन संख्या 18029 मूबई – शालीमार एक्सप्रेस 7 घंटे 24 मिनट देरी से चल रही है । यह ट्रेन सूबह 6.15 के जगह दिन के 1.39 मिनट पर आएगी । ट्रेन संख्या 22861 हावड़ा- काटाबंजी इस्पात एक्सप्रेस 4 घंटा 31 मिनट देरी से चल रही है यह ट्रेन दिन के दो बजे के बाद आएगी।
Comments are closed.