South Eastern Railways:टाटानगर से बरकाकाना समेत कई ट्रेनें रद्द,आसनसोल और स्वर्णरेखा एक्सप्रेस भी प्रभावित,देखे लिस्ट
जमशेदपुर। टाटानगर स्टेशन से आज आने -जाने वाली आठ पैसेंजर्स ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है। दरअसल दक्षिण पूर्व रेलवे के दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर डिवीजन में विकासात्मक कार्य किया जाना है।उसी उद्देश्य से कुछ ट्रेनो को रद्द कर दिया गया है।जबकि कुछ ट्रेनो यात्रा आंशिक समाप्त की जाएगी।
SOUTH Eastern Railways:ट्रेन में महिला के चोरी किए गए गहने कर लिए हरियाणा से रिकवर
रद्द होने वाली ट्रेन
1. 18601/18602 टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस 22-06-2024 को रद्द रहेगी.
2. 08697/08698 पुरुलिया-झारग्राम-पुरुलिया स्पेशल 22-06-2024 को रद्द रहेगी
3. 08151/08152 टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर स्पेशल 22-06-2024 को रद्द रहेगी.
4. 08133/08134 टाटानगर-गुआ-टाटानगर मेमू स्पेशल 22-06-2024 को रद्द रहेगी.
SOUTH EASTERN RAILWEY: टाटा और राँची से चलेगी पटना के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन,जानिए रूट और टाइमिंग
ट्रेनों का अल्प समापन/अल्प उद्गम
1. 13301/13302 धनबाद-टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस, 22-06-2024 को शुरू होने वाली यात्रा आद्रा से शीघ्र समाप्त/शुरू होगी।
2. 08173/08174 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल मेमू स्पेशल, 22-06-2024 को शुरू होने वाली यात्रा पुरुलिया से शुरू होकर शीघ्र समाप्त होगी।
Comments are closed.