जमशेदपुर।
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल डिवीजन के रेल यात्रियों को परेशानी कम होते नजर नहीं आ रही है। एक बार फिर चक्रधरपुर रेल डिवीजन ने टाटानगर स्टेशन से अलग अलग स्टेशन जाने वाली ट्रेनों को लगातार रद्द कर दिया है। इसको लेकर रेलवे अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना की मुताबिक चक्रधरपुर रेल डिवीजन के अंतर्गत आदित्यपुर स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों मे विकासात्मक कार्य किए जा रहे है। इस विकासात्मक कार्य को देखते हुए टाटा –बरकाकाना सहित कई ट्रेनो को रद्द कर दिया गया है। जबकि कुछ ट्रेनो को शार्ट टर्मिनेट करने का फैसला लिया गया है।
South eastern Railways:टाटा से चलेगी तीन वंदेभारत एक्सप्रेस,जानिए मार्ग
रद्द होने वाली ट्रेन
ट्रेन संख्या 18601/18602 टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस 06/10/2024, 07/10 /2024 और 08/10/2024 को रद्द रहेगी।
• ट्रेन संख्या 08697/08698 झारग्राम-पुरुलिया-झारग्राम मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी
07/10/2024 एवं 08/10/2024
• ट्रेन संख्या 08151/08152 टाटानगर-बरकाजाना-टाटानगर पैसेंजर रद्द रहेगी
06/10/2024, 07/10/2024 और 08/10/2024
• ट्रेन संख्या 08145 टाटानगर-राउरकेला मेमू पैसेंजर 06/10/2024, 07/10/2024 और 08/10/2024 को रद्द रहेगी
•ट्रेन संख्या 08146 राउरकेला-टाटानगर मेमू पैसेंजर 07/10/2024, 08/10/2024 और 09/10/2024 को रद्द रहेगी
South Eastern Railways:दिसंबर से फरवरी तक रद्द रहेगी जालियाना वाला बाग एक्सप्रेस, जानिए कारण
ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन:
• ट्रेन संख्या 08173/08174 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल मेमू पैसेंजर को शॉर्ट टर्मिनेट किया जा सकता है।यह ट्रेन
06/10/2024, 07/10/2024 और 08/10/2024 को पुरुलिया में अपनी यात्रा समाप्त कर वही से वापस अपनी गंतव्य को जाएगी।यह ट्रेन पुरूलिया-टाटा -पुरूलिया के बीच रद्द रहेगी।
• ट्रेन संख्या 13511/13512 टाटानगर-आसनसोल-टाटानगर एक्सप्रेस को शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। यह ट्रेन
06/10/2024 और 08/10/2024 को अपनी यात्रा पुरुलिया में समाप्त करेगी वही से वापस आसनसोल लौट जाएगी।
• ट्रेन संख्या 13301/13302 धनबाद-टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस को शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।यह ट्रेन 06/10/2024, 07/10/2024 और 8/10/2024 को आद्रा में समाप्त कर वही से वापस लौट जाएगी।
Comments are closed.