South Eastern Railways:14 अप्रैल को गीताजंलि रद्द, टाटा- बक्सर आसनसोल तक ,जानिए और भी ट्रेन होगी प्रभावित
जमशेदपुर। टाटा के रेलयात्रियो को 14 अप्रैल को बिहार, छत्तीसगढ और महाराष्ट्र जाने मे मुश्किल का सामना करना पड़ेगा। क्योकि रेलवे के अलग-अलग डिवीजन में होने वाले कार्य को देखते हुए रेलवे ने कुछ ट्रेनो को रद्द कर दिया हैं।
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway: रांची -गोरखपुर के बीच नई एक्सप्रेस ट्रेन जल्द, जानिए समय
रद्द होने वाली ट्रेन
टाटा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 18109 टाटा – इतवारी एक्सप्रेस 14 अप्रैल को रद्द रहेगी। इतवारी से खुलने वाली ट्रेन संख्या 18110 इतवारी- टाटा एक्सप्रेस 14 अप्रैल को रद्द रहेगी। हावड़ा से 14 अप्रैल को खुलने वाली ट्रेन संख्या 12860 हावड़ा-मुबई गीतांजलि एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वही 14 अप्रैल को मुबई से खुलने वाली ट्रेन संख्या,12859 मुबई- हावड़ा गीताजंलि एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railways:टाटा – एर्नाकुलम एक्सप्रेस का मार्ग बदला ,जानिए मार्ग
संक्षिप्त यात्रा समाप्त और शुरू होने वाली ट्रेन
टाटा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 18183 टाटा – बक्सर एक्सप्रेस अपनी यात्रा आसनसोल में समाप्त करेगी। आसनसोल से बक्सर के बीच यह रद्द रहेगी। वही 14 अप्रैल को बक्सर,से खुलने वाली ट्रेन संख्या 18184 बक्सर- टाटा एक्सप्रेस अपनी यात्रा आसनसोल से शुरू करेगी। बक्सर से आसनसोल के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगा।
Comments are closed.