जमशेदपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन में चलने वाली ट्रेनो के लेट लतीफी से आम यात्रीगण काफी परेशान दिख रहे है। लगातार एक महीने से हावड़ा-बडबिल-हावड़ा जनशताब्दी जैसी एक्सप्रेस ट्रेन काफी देरी से चल रही है।रेलवे देरी से चलने कारण लिंक रैक का देरी आना बता रहा है। गुरुवार को भी हावड़ा से जनशताब्दी एक्सप्रेस,पुणे दुरंतो और इस्पात एक्सप्रेस देरी से चल रही है।
देरी से चलने वाली ट्रेन
आठ अगस्त को हावड़ा – बडबिल जनशताब्दी एक्सप्रेस सुबह 9.30 मिनट में हावड़ा से प्रस्थान करेगी। जबकि इसका खुलने का समय सुबह 6.20मिनट में है। वही आठ अगस्त को ट्रेन संख्या 22861 हावड़ा-काटाबंजी इस्पात एक्सप्रेस हावड़ा से सुबह बजे प्रस्थान करेगी। जबकि इसका हावड़ा से प्रस्थान करने का समय सुबह 6.35 में है।वही ट्रेन संख्या 12222 हावड़ा-पूणे दूरंतो एक्सप्रेस हावड़ा से शाम के 3.30 मिनट में प्रस्थान करेगी। जबकि इसका हावड़ा से खुलने का समय सुबह 5.45 में है।
Comments are closed.