रेल खबर। दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियो की भारी भीड़ को देखते हुए झारखंड के टाटा और रांची से बिहार के पटना,इस्लामपुर और भागलपुर कै लिए चली तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया है। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी किया था।
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
अधिसूचना के मुताबिक दक्षिण पूर्व रेलवे ट्रेन संख्या ((08183/08184) टाटा-पटना -टाटा समर स्पेशल,(ट्रेन संख्या 08013/08014)) रांची – भागलपुर-रांची स्पेशल और (ट्रेन संख्या 08623/08624) रांची -इस्लामपुर-रांची समर स्पेशल बंद कर दिया गया। इसके पीछे रेलवे ने कारण बताया है कि यात्रियो की कमी को देखते हुए रेलवे ने यह कदम उठाया हैं।
South Eastern Railway:टाटा-वाराणसी चलेगी समर स्पेशल, गया,डेहरी, सासाराम में होगा ठहराव, जानिए समय
टाटा – इतवारी एक्सप्रेस रद्द
रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) रेलवे स्टेशन एलएचएस पुशिंग का कार्य किया जाएगा । यह कार्य दिनांक 08 से 10 मई, 2024 तक एवं 19 से 30 मई, 2024 तक किया जा रहा है ।
इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इसका कारण टाटा की भी ट्रेन प्रभावित होगी। दिनांक 06 से 08 मई, 2024 तक टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
दिनांक 08 से 10 मई, 2024 तक सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 18110 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)- टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
Comments are closed.