South Eastern Railway:एक माह के अंदर टाटा – थावे/कटिहार और दक्षिण बिहार एक्सप्रेस का आदित्यपुर में ठहराव पर रेलवे ले निर्णय नहीं तो होगा अंदोलन

जमशेदपुर। कोरोना काल में आदित्यपुर स्टेशन में टाटा-छपरा/कटिहार एक्सप्रेस और दुर्ग-दानापुर दक्षिण बिहार एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव बंद करने मामला अब तुल पकङने लगा है। इसको लेकर आदित्यपुर की समाजिक और सांस्कृतिक संस्था झारखंड चेतना मंच एक अंदोलन करने का मन बना लिया।उसी के तहत शनिवार को आदित्यपुर स्टेशन में चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण करने पहुंचे दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक को एक ज्ञापन झारखंड चेतना मंच ने सौपा है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि रेलवे इस मामले मे जल्द संज्ञान ले नही तो झारखंड चेतना मंच इस मामले को लेकर चरणबद्ध अंदोलन करेगा। इसके अलावे टाटा से सुबह दानापुर जाने वाली टाटा -दानापुर एक्सप्रेस का आदित्यपुर मे ठहराव और आदित्यपुर स्टेशन का हो रहे विकास कार्यो जल्द पुरा करने की मांग की गई।
इसे भी पढ़े:-SOUTH EASTERN RAILWAY:पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान गिरा यात्री, RPF लेडी कांस्टेबल ने ऐसे बचाई जान

*अंदोलन की देन था बिहार की ट्रेनो ठहराव*
इस सबंध मे झारखंड चेतना मंच के संयोजक सुरेशधारी ने बताया कि आदित्यपुर जनता के काफी अंदोलन के बाद आदित्यपुर स्टेशन में टाटा -छपरा(थावे)/कटिहार एक्सप्रेस और दुर्ग-दानापुर दक्षिण बिहार एक्सप्रेस का ठहराव की शुरुआत हुई थी। इस ट्रेन के यहा बिहार के रहने वाले लोगो को काफी राहत मिला था। इस वजह से यहा के लोगो को आर्थिक के साथ साथ समय का भी बचत होती थी।लेकिन कोरोना काल में इन दो ट्रेनो का ठहराव हटा लिया गया। उन्होने कहा कि कोरोना के मामले काफी कम हो गए है।और ट्रेनो के परिचालन समान्य भी हो गया है। इसलिए रेलवे इस मामले को गंभीरतापूर्वक ध्यान देते हुए इस ट्रेन का ठहराव जल्द सुनिश्चित करे।