रेल खबर।
गुरुवार को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली हावड़ा-कांटाबाजी इस्पात एक्सप्रेस , हावड़ा -पुणे दुरंतो एक्सप्रेस और हावड़ा-साइनगर शिरडी एक्सप्रेस बदले समय से प्रस्थान करेगी। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक सभी ट्रेनों के रैक विलंब से आने के कारण रेलवे ने यह फैसला लिया है।
इसे भी पढ़ें : –Odisha News : 8000 करोड़ रुपये का तोहफा देंगे PM Modi, पुरी-हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को भी दिखाएंगे हरी झंडी
देरी से प्रस्थान करने वाली ट्रेन
हावड़ा से पुणे को जाने वाली गाड़ी संख्या 12222 हावड़ा- पुणे दुरंतो एक्सप्रेस गुरुवार को हावड़ा से रात के 7.50 मिनट में प्रस्थान करेगी। जबकि इसका प्रस्थान का समय सुबह 5.45 मिनट है।
गाड़ी संख्या 22894 हावड़ा- साईनगर(शिर्डी) एक्सप्रेस गुरुवार को हावड़ा से शाम के 4.10 मिनट में प्रस्थान करेगी। जबकि उसका आने का समय दोपहर के 2.35 मिनट में है।
गाड़ी संख्या 22861 हावड़ा-काटाबाजी इस्पात एक्सप्रेस भी गुरुवार को हावड़ा से सुबह 9.09 बजे में प्रस्थान करेगी. जबकि इसका आने का समय सुबह 6.35 बजे है।
गाड़ी संख्या 12883 संतरागाछी- पुरुलिया रुपसी बांग्ला एक्सप्रेस भी हावड़ा से सुबह 9.25 मिनट में प्रस्थान करेगी। जबकि इसका प्रस्थान का समय सुबह 6.25 मिनट है।
