SOUTH EASTERN RAILWAY: टाटा होकर चलने वाली  इन ट्रेनों मे लगेंगे अतिरिक्त कोच , जानिए ट्रेनों के नाम

124

जमशेदपुर।
दक्षिण पूर्व रेलवे ने रेल यात्रियों को हो रही भीड़ को देखते हुए  टाटा होकर चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया है। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक हावड़ा -से खुलने वाली पुणे दुरंतो , मुम्बई दुरंतो और पुणे हमसफर मे यह कोच लगाए जाएगे।

इसे भी पढ़ें : –SOUTH EASTERN RAILWAY : सिंहभूम चैंबर ने ट्रेनों की लेटलतीफी पर चिंता जताई, रेल मंत्री को लिखा पत्र

इन ट्रेनों मे लगेंगे अतिरिक्त कोच

 गाड़ी संख्या 12222 हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस में 12 अगस्त से  एक एसी 2 टियर कोच जोड़ा जाएगा। 12.08.2023.

·गाड़ी संख्या 12221 पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस में 14 अगस्त एक एसी 2 टियर कोच जोड़ा जाएगा। 14.08.2023.

·गाड़ी संख्या  12262 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस में 11 अगस्त एक एसी 2 टियर कोच जोड़ा जाएगा।

·गाड़ी संख्या. 12261 सीएसएमटी मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस में 13 अगस्त से एक एसी 2 टियर कोच जोड़ा जाएगा। .

·गाड़ी संख्या  20822 संतरागाछी-पुणे हमसफर एक्सप्रेस में 12 अगस्त से एक एसी 3 टियर कोच जोड़ा जाएगा।.

· गाड़ी संख्या 20821 पुणे-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस में 14 अगस्त  से एक एसी 3 टियर कोच जोड़ा जाएगा। .

 

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत बिलासपुर–चांपा सेक्शन में चौथी लाइन का कार्य किया जा रहा है ।

सक्तीस्टेशन का रिमोडलिंग का कार्य एवं चौथी लाइन से कनेक्टिविटीका भी कार्य किया जायेगा ।

बिलासपुर–चांपा सेक्शन में चौथी लाइन परियोजना दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महत्वपूर्ण परियोजना है, जिससे भविष्य में यात्री सुविधाओं में वृद्धि होगी ।

 

इस कार्य के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित ।

बिलासपुर:-

हावड़ा-मुंबई मैन लाइन पर स्थित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत बिलासपुर–चांपा सेक्शन में चौथी लाइन का कार्य किया जा रहा है । इस कार्य के दौरान सक्तीस्टेशन को रिमोडलिंग एवं सक्ती स्टेशन को चौथी लाइन से कनेक्टिविटी करने का कार्य किया जायेगा । इस कार्य के लिए सक्ती में नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जायेगा ।यह कार्य दिनांक 03 अगस्त, 2023 से 15 अगस्त, 2023 तक किया जाएगा ।

इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को रद्द किया जा रहा है,जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-

रद्द होने वाली गाडियां:-

1.दिनांक 07 से 15 अगस्त, 2023 तक बिलासपुर से चलने वाली 08738 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

2.दिनांक 07 से 15 अगस्त, 2023 तक रायगढ़ से चलने वाली 08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

3.दिनांक 06 से 15 अगस्त, 2023 तक बिलासपुर से चलने वाली 08736 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

4.दिनांक 07 से 16 अगस्त, 2023 तक रायगढ़ से चलने वाली 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

5.दिनांक 06 से 14 अगस्त,2023 तक टाटानगर से चलने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

6.दिनांक07 से 15 अगस्त,2023 तक बिलासपुर से चलने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

7.दिनांक 07 से 15 अगस्त, 2023 तक गोंदिया एवं झारसुगुड़ा से चलने वाली 08861/08862 गोंदिया- झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर एवं झारसुगुड़ा के मध्य रद्द रहेगी ।

देरी से चलने वाली गाडियाँ :-

01.दिनांक 05 अगस्त, 2023 को पूरी से चलने वाली 18477 पूरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेसपूरी से 04 घंटे देरी से रवाना होगी ।

02.दिनांक 05 अगस्त, 2023 को राजेंद्रनगर से चलने वाली 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेसराजेंद्रनगर से 04 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी ।

 

रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More