रेल खबर। टाटानगर से सप्ताह में दो दिन चलने वाली टाटा-एर्णाकुलम एक्सप्रेस का फेरो मे वृद्धि को फिलहाल रेल प्रशासन ने रोक दिया है।इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है। अधिसुचना के मुताबिक यह ट्रेन अगले आदेश तक फिलहाल सप्ताह में दो दिन ही चलेगी ।
इसे भी पढ़े:-South Eastern Railway:दक्षिण पूर्व रेलवे की यह ट्रेन हुई चालीस साल की,फैन्स ने कुछ इस तरह मनाया जन्मदिन, देखें video
रेलवे ने जारी किया आधिसुचना
रेलवे के द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक पूर्व घोषणा के मुताबिक (ट्रेन संख्या 18189) टाटा-एर्णाकुलम एक्सप्रेस का फेरा वृद्धि किया जाएगा।यह ट्रेन एक जनवरी 2024 से सप्ताह में पांच दिन टाटानगर से एर्णाकुलम के लिए प्रस्थान करेगी। और ट्रेन संख्या 18190 ) एर्नाकुलम टाटा एक्सप्रेस 4 जनवरी से एर्नाकुलम से 5 दिन प्रस्थान करेगी। फिलहाल रेलवे इस आदेश को रद्द करते हुए इस ट्रेन के फेरो की वृद्धि में रोक दिया गया है।हालाकि सप्ताह मे दो दिन पूर्व की भांति इस ट्रेन का परिचालन होता रहेगा।
Comments are closed.