South Eastern Railway:टाटानगर स्टेशन को एक नहीं चार -चार नई ट्रेनो की मिली सौगात,जानिए समय-सारिणी

जमशेदपुर। टाटानगर और इसके आसपास के यात्रियों को एक नहीं चार -चार यात्रियों की सौगात मिली है। जिसमे एक ट्रेन शालीमार (हावड़ा )के लिए,दो राउलकेला और एक बादामपहाङ के लिए ट्रेन शामिल हैं। दरअसल राष्ट्रपति के गृह क्षेत्र रायरंगपुर – बादामपहाङ से 21 नवंबर से रेलवे के द्वारा तीन ट्रेनो का परिचालन शुरू हो रहा है। इनमे से एक शालीमार (हावड़ा) -बादामपहाङ-शालीमार एक्सप्रेस,बादामपहाङ राउरकेला-बादामपहाङ एक्सप्रेस और टाटा- बादामपहाङ-टाटानगर मेमू एक्सप्रेस शामिल हैं। इन दो ट्रेनो का परिचालन भाया टाटानगर किया जायेगा। जबकि इन ट्रेनो के अलावा टाटा -राउलकेला के बीच भी एक मेमू ट्रेन परिचालन किया जाएगा।

इन ट्रेनों को दिखायेंगी हरी झंडी

शालीमार बादामपहाङ शालीमार एक्सप्रेस

1. शालीमार- बादामपहाड़ – शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन साप्ताहिक होगी। प्रत्येक शनिवार को रात 11.05 बजे ट्रेन संख्या 18049 शालीमार- बादामपहाङ एक्सप्रेस शालीमार से खुलेगी और संतरागाछी, खड़गपुर, झाड़ग्राम होते हुए घाटशिला रात 1.33 बजे पहुंचेगी। वहां दो मिनट रुक कर टाटानगर के लिए रवाना होगी। टाटानगर में यह रात 2.50 बजे पहुंचेगी और बहालदा रोड, अंलाजोरी और रायरंगपुर रुकते हुए बादामपहाड़ रविवार की सुबह 5.40 बजे पहुंचेगी। ट्रेन संख्या18450 बादामपहाङ-शालीमार एक्सप्रेस बादामपहाड़ से यह प्रत्येक रविवार को रात 9.30 बजे खुलेगी और रायरंगपुर, अंलाजोरी,बहलदा रोड होते हुए टाटानगर रात 12.05 बजे पहुंचेगी। टाटा में इस ट्रेन का ठहराव करीब 50 मिनट का होगा। इसके बाद यह ट्रेन घाटशिला रात 1.41 बजे पहुंचेगी और फिर दो मिनट रुक कर झाड़ग्राम के लिए रवाना हो जायेगी। इसके बाद खड़गपुर और संतरागाछी
रुकते हुए सोमवार की सुबह पांच बजे शालीमार पहुंचेगी।

इसे भी पढ़े :-SOUTH EASTERN RAILWAY :वंदेभारत एक्सप्रेस बनी है महिला यात्रियों की पहली पसंद

बादामपहाङ-राउलकेला एक्सप्रेस

बादामपहाङ-राउरकेला-बादामपहाङ एक्सप्रेस ट्रेन भी साप्ताहिक है। ट्रेन संख्या 18051 बादामपहाङ – राउरकेला एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को बादामपहाड़ से सुबह 6.10 बजे प्रस्थान करेगी और रायरंगपुर, अमलाजोरी, बहलदा रोड होते हुए टाटानगर सुबह 8.35 बजे पहुंचेगी, पांच मिनट का ठहराव के बाद 8.40 मिनट में प्रस्थान कर जाएगी। इसके बाद यह ट्रेन सीनी सुबह 9.10 बजे पहुंचेगी, जहां दो मिनट ठहराव होगा। राजखरसावां सुबह 9.20 बजे पहुंचेगी, चक्रधरपुर सुबह 9.50 बजे, गोइलकेरा सुबह 10.20 बजे, मनोहरपुर सुबह 10.52 बजे और राउरकेला सुबह 11.40 बजे पहुंचेगी।वापसी में यह ट्रेन ट्रेन संख्या 18052 राउरकेला-बादामपहाङ एक्सप्रेस
रविवार को ही यह ट्रेन राउरकेला से दोपहर 2.20 बजे खुलेगी।मनोहरपुर दोपहर 2.50 बजे, गोइलकेरा 3.22 बजे, चक्रधरपुर 3.50 बजे, राजखरसावां शाम 4.10 बजे, सीनी शाम 4.26 बजे और टाटानगर शाम 5 बजे पहुंचेगी।पांच मिनट रुकने के बाद यह बहलदा रोड, अनलाजोरी, रायरंगपुर होते हुए बादामपहाड़ रविवार शाम 7.25 बजे पहुंचेगी।

इसे भी पढ़े :South Eastern Railway:टाटानगर होकर गुजरेगी रेल मंत्री की स्पेशल ट्रेन

राउरकेला-टाटानगर के बीच मेमू ट्रेन 

राउलकेला- टाटा -राउरकेला मेमू ट्रेन रविवार को छोड़कर शेष सभी दिन चलेगी।राउरकेला से सुबह 4.50 बजे खुलेगी और बिसरा होते हुए मनोहरपुर सुबह 5.33 बजे, चक्रधरपुर 7.10 बजे और सीनी सुबह 8.10 बजे पहुंचेगी।इसका ठहराव आदित्यपुर में दिया गया है, जहां 8.35 बजे पहुंचेगी। टाटानगर में यह ट्रेन सुबह 9.15 बजे पहुंचेगी। टाटानगर से दोपहर 3.25 बजे खुलेगी और आदित्यपुर दोपहर 3.35 बजे, सीनी 3.57 बजे, चक्रधरपुर शाम 5 बजे, मनोहरपुर 6.18 बजे और बिसरा होते हुए यह ट्रेन राउरकेला शाम 7.35 बजे पहुंचेगी।

इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:मैं गीतांजलि एक्सप्रेस हूं, आज मैं 46 वर्ष की हो गई, क्या आप मुझे बधाई और शुभकामनाएं नहीं देंगे

टाटानगर से बादामपहाड़ के बीच मेमू ट्रेन 

टाटा-बादामपहाङ-टाटा मेमू ट्रेन रविवार को छोड़कर शेष छह दिन चलेगी। टाटानगर से यह ट्रेन सुबह 9.55 बजे खुलेगी और हल्दीपोखर सुबह 10.25 बजे पहुंचेगी. इसके बाद यह ट्रेन अमलाजोरी, रायरंगपुर, कुलडीहा, चनावा और बादामपहाड़ पहुंचेगी। बादामपहाड़ से 12.45 बजे खुलेगी और फिर टाटानगर दिन के3.20 बजे पहुंचेगी।

 

  • Related Posts

    Seraikela-Kharsawan news :कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, चांडिल एवं गम्हरिया का उपायुक्त ने किया औचक निरीक्षण, छात्राओं से की सीधी शैक्षणिक बातचीत

    सरायकेला-खरसावां। जिले के उपायुक्त  नितिश कुमार सिंह ने बुधवार को सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत चांडिल एवं गम्हरिया स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (KGBV) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने…

    Read more

    ADITYAPUR NEWS :औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा व ट्रैफिक पर एसपी की बैठक

    सरायकेला-खरसावां | आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में विधि व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन और अपराध नियंत्रण को लेकर बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायात की अध्यक्षता…

    Read more

    राजनीति

    Jamshedpur News :पेसा कानून पर चुप्पी को लेकर रघुवर दास का हेमंत सोरेन पर हमला

    • June 27, 2025
    Jamshedpur News :पेसा कानून पर चुप्पी को लेकर रघुवर दास का हेमंत सोरेन पर हमला

    JAMSHEDPUR NEWS :इंटर शिक्षा बंद करने पर कुणाल षाड़ंगी का विरोध, कहा- केंद्र भी ले जिम्मेदारी

    • June 25, 2025
    JAMSHEDPUR NEWS :इंटर शिक्षा बंद करने पर कुणाल षाड़ंगी का विरोध, कहा- केंद्र भी ले जिम्मेदारी

    JAMSHEDPUR NEWS :पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, PESA नियमावली लागू करने की उठाई मांग

    • June 18, 2025
    JAMSHEDPUR NEWS :पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, PESA नियमावली लागू करने की उठाई मांग

    Jamshedpur News :19 जून को जदयू महिला मोर्चा सम्मेलन, खीरू महतो व सरयू राय होंगे अतिथि

    • June 16, 2025
    Jamshedpur News :19 जून को जदयू महिला मोर्चा सम्मेलन, खीरू महतो व सरयू राय होंगे अतिथि