जमशेदपुर। टाटा–पटना वंदेभारत एक्सप्रेस का ठहराव अब जहानाबाद में भी हो सकता है। इस संबंध में चतरा के सांसद कालीचरण सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ज्ञापन सौंपा है। सांसद ने कहा कि यात्रियों की सुविधा और जनहित को देखते हुए जहानाबाद स्टेशन पर यह ठहराव बेहद जरूरी है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि वर्तमान में टाटानगर–पटना वंदेभारत एक्सप्रेस का संचालन प्रतिदिन किया जा रहा है। यह ट्रेन टाटानगर से पटना और पटना से टाटानगर तक चलती है। हालांकि, इसमें जहानाबाद का ठहराव नहीं है, जबकि रांची–पटना वंदेभारत एक्सप्रेस में यह सुविधा पहले से दी गई है।
सांसद कालीचरण सिंह ने अपने पत्र में कहा कि जहानाबाद एक महत्वपूर्ण जिला है और यहां से बड़ी संख्या में लोग शिक्षा, व्यापार और रोजगार के लिए पटना तथा अन्य शहरों की यात्रा करते हैं। ऐसे में टाटा–पटना वंदेभारत का जहानाबाद में रुकना हजारों यात्रियों को सीधा लाभ देगा।
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि यदि जहानाबाद स्टेशन पर ठहराव की अनुमति मिलती है, तो इससे न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि इस ट्रेन में यात्रियों की संख्या में भी इजाफा होगा।
रेल मंत्री को दिए गए ज्ञापन में सांसद ने स्पष्ट कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए इस मांग पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई की जाए। इस ठहराव की स्वीकृति से जहानाबाद सहित आसपास के जिलों के यात्रियों को भी बड़ी राहत मिलेगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि वंदेभारत एक्सप्रेस देश की सबसे आधुनिक और तेज रफ्तार ट्रेन सेवाओं में से एक है। ऐसे में इसका ठहराव जहानाबाद जैसे बड़े स्टेशन पर होना जरूरी है। यदि यह मांग पूरी होती है, तो यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव मिलेगा और उन्हें अन्य स्टेशनों तक जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, इस मांग पर मंत्रालय गंभीरता से विचार कर रहा है। जल्द ही इस पर निर्णय लिया जा सकता है।

