South Eastern Railway : टाटा -आसनसोल -टाटा मेमू सवारी गाड़ी 13 मई से 31 मई तक चलेगी बदले मार्ग से ,
आद्रा आने -जाने वाले यात्रियों को होगी परेशानी
रेल समाचार।
दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा स्टेशन में होने वाले तकनीकी कार्य को देखते हुए 13 मई से 31 मई ट्रॉफिक कम पावर ब्लॉक करने का फैसला लिया गया हैं।इस दौरान इस मार्ग में चलने वाले कई ट्रेंन प्रभावित होगी। इसको दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी हैं।
अधिसुचना के मुताबिक टाटानगर-धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस 13 मई से 31 मई तक आद्रा नहीं जाएगी। ट्रेन को अप-डाउन में बदले मार्ग पर अनारा और रुकनी स्टेशन होकर चलाने का आदेश हुआ है। वहीं, टाटानगर आसनसोल मेमू ट्रेन को जयचंडीपहाड़ एवं गुद्धेश्वर स्टेशन होकर चलाने का आदेश है। दक्षिण पूर्व जोन ने आद्रा लाइन ब्लॉक के कारण हावड़ा, गोमो, चक्रधरपुर खड़गपुर शालीमार पुरुलिया व आसनसोल समेत विभिन्न मार्गों की 20 जोड़ी ट्रेनों को 19 दिनों के लिए रद्द कर दिया है। जबकि पांच ट्रेनों के परिचालन दूरी में कटौती की है। इसके अलावा कामाख्या-पुरी एक्सप्रेस को समय बदलकर चलाने का आदेश हुआ है, ताकि लाइन ब्लॉक में ट्रेन न फंसे। रेलवे जोन से जारी आदेश के अनुसार रद्द ट्रेनों में पहले से टिकट बुक कराने वाले यात्रियों के मोबाइल में एसएमएस भेजकर सतर्क किया जा रहा है। आपको बता दे कि South Eastern Railway 19 दिवसीय ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक के दौरान सुरक्षित ट्रेन परिचालन के तहत लाइन व सिग्नल मरम्मत के साथ अन्य तरह के विकास कार्य करेगा।
Comments are closed.