SOUTH EASTERN RAILWAY : टाटा -आसनसोल मेमू स्पेशल 31 जुलाई से 06 अगस्त तक आद्रा तक ही जाएगी,और भी ट्रेनें होगी प्रभावित, देखें लिस्ट

342

रेल खबर।
 दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल  मंडल  में होने वाले तकनीकी कार्य को किया जाएगा। इस कारण इस मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होगी। वही रेलवे ने इस मार्ग पर चलने वाली 6 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया हैं। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी हैं।

इसे भी पढ़ें :- South Eastern Railway:टाटा से प्रस्थान करने वाली इन ट्रेनों को पहचानना हुआ और भी आसान, ट्रेनों पर लगे बोर्ड हुए खूबसूरत,   रेलवे को रेल फैंस क्लब का तोहफा

रद्द होने वाली ट्रेनों के नाम

1. गाड़ी संख्या. 08680/08679 आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू स्पेशल, 31.07.2023, 01.08.2023, 04.08.2023 और 06.08.2023 को शुरू होने वाली यात्रा रद्द रहेगी।

2. गाड़ी संख्या 08647/08648 आद्रा-बारभूम-आद्रा मेमू स्पेशल, 01.08.2023, 03.08.2023 और 06.08.2023 को शुरू होने वाली यात्रा रद्द रहेगी।
3. गाड़ी संख्या 18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस, 01.08.2023 को शुरू होने वाली यात्रा रद्द रहेगी।

इसे भी पढ़ें : –South Eastern Railway :खड़गपुर आउटर पर खड़ी मालगाड़ी को हाईजैक,गार्ड को हथियार के बल पर बंधक बनाकर मालगाड़ी को जलपाईगुड़ी ले जाने का प्रयास

ट्रेनों का अल्प समापन/अल्प उद्गम:

1. गाड़ी संख्या 08680/08679 आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू स्पेशल, 02.08.2023, 03.08.2023 और 05.08.2023 को शुरू होने वाली यात्रा बिष्णुपुर से थोड़ी देर पहले समाप्त की जाएगी।
2. गाड़ी संख्या 18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस, 03.08.2023 को शुरू होने वाली यात्रा आद्रा में समाप्त/शॉर्ट ओरिजिनेट की जाएगी।
3.गाडी संख्या 08174/08652 टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम मेमू स्पेशल, 31.07.2023 से 06.08.2023 तक की यात्रा आद्रा से प्रारंभ/शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी।
4.गाड़ी संख्या 03594/03593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू स्पेशल, 01.08.2023, 03.08.2023 और 06.08.2023 को शुरू होने वाली यात्रा आद्रा से थोड़ी देर में समाप्त की जाएगी।

इसे भी पढ़ें :- South Eastern Railway:चाकुलिया से टाटा-हावड़ा आना- जाना हुआ आसान, कुर्ला एक्सप्रेस को दिया गया स्टॉपेज ,जानें टाइमिंग

ट्रेन का मार्ग परिवर्तन:

1.गाड़ी संख्या 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस, दिनांक 31.07.2023, 02.08.2023 एवं 05.08.2023 को परिवर्तित मार्ग चांडिल-गोंडा बिहार-मुरी के रास्ते चलेगी।

इसे भी पढ़ें :- Indian Railways IRCTC : स्वर्णरेखा एक्सप्रेस की स्पीड बढ़ाने की मांग हुई तेज, जेडआरयूसीसी के सदस्य ने पूर्व मध्य रेलवे के जीएम को सौंपा ज्ञापन

ट्रेनों का पुनर्निर्धारण:

1.गाड़ी संख्या 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस, 31.07.2023, 02.08.2023 और 05.08.2023 को शुरू होने वाली यात्रा को हटिया से 12.20 बजे प्रस्थान करने के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा। 09.20 बजे के बजाय।
2. गाड़ी संख्या 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस, 04.08.2023 और 06.08.2023 को शुरू होने वाली यात्रा को हटिया से 10.20 बजे प्रस्थान करने के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा। 09.20 बजे के बजाय।
3. गाड़ी संख्या 18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस, 06.08.2023 को शुरू होने वाली यात्रा को 09.45 बजे खड़गपुर से प्रस्थान करने के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा। 08.45 बजे के बजाय।
4.गाड़ी संख्या 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस, 03.08.2023 को शुरू होने वाली यात्रा 13.05 बजे टाटानगर से प्रस्थान करने के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी। 12.05 बजे के बजाय।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More