रेल खबर।
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मण्डल में चल रहे विकास कार्यों की वजह से रांची रेल मण्डल से परिचालित निम्न ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
ट्रेनें रद्द रहेंगी :-
ट्रेन संख्या 18175/18176 हटिया- झारसुगुड़ा- हटिया मेमू एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा आरंभ दिनांक 24/05/2023 को रद्द रहेगी।
ट्रेन के प्रस्थान समय में परिवर्तन :-
ट्रेन संख्या 18311 सम्बलपुर- बनारस एक्सप्रेस यात्रा आरंभ दिनांक 24/05/2023 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय से 02 घंटे 45 मिनट विलंब से प्रस्थान करेगी।
ट्रेन का आंशिक समापन / प्रारम्भ :-
ट्रेन संख्या 18452 पूरी – हटिया तपस्विनी एक्स्प्रेस ट्रेन यात्रा आरंभ दिनांक 23/05/2023 का हटिया स्टेशन के स्थान पर सम्बलपुर स्टेशन पर आंशिक समापन होगा तथा यह ट्रेन सम्बलपुर –हटिया के बीच रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 18451 हटिया पूरी तपस्विनी एक्सप्रेस यात्रा आरंभ दिनांक 24/05/2023 को हटिया स्टेशन के स्थान पर सम्बलपुर से आंशिक प्रारम्भ करेगी, तथा यह ट्रेन संख्या हटिया-सम्बलपुर के बीच रद्द रहेगी।
Comments are closed.