SOUTH EASTERN RAILWAY : ‘नागपुर एवं हावड़ा के मध्य एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन की सुविधा‘‘,जानिए समय
हावड़ा और नागपुर की तरफ आने एवं जाने के लिए मिलेगी अधिक आरक्षित बर्थ की सुविधा‘‘

रेल खबर।
नागपुर एवं हावड़ा के मध्य रेल यात्रियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा एक स्पेशल गाड़ी 01201/ 01202 नागपुर-हावड़ा-नागपुर स्पेशल ट्रेन एक फेरे के लिये चलाई जायेगी । यह स्पेशल ट्रेन नागपुर से दिनांक 25 मार्च, 2025 को 01201 नंम्बर के साथ तथा हावड़ा से दिनांक 28 मार्च, 2025 को 01202 नम्बर के साथ चलेगी । इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआर, 04 सामान्य, 16 स्लीपर सहित कुल 22 कोच रहेगी ।
आद्रा मंडल में रॉलिंग ब्लॉक के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव |
दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में रॉलिंग ब्लॉक के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है जिनका विवरण इस प्रकार है –
• दिनांक 24.03.25 एवं 27.03.25 को गाड़ी संख्या 18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद – झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस के परिचालन को निरस्त किया गया है |
• दिनांक 24.03.25 ,27.03.25 एवं 29.03.25 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या गाड़ी संख्या 12802 नई दिल्ली पुरी एक्सप्रेस को बोकारो स्टील सिटी –पुनदाग खण्ड के मध्य 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी |
नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव |

उत्तर रेलवे के जम्मूतवी यार्ड के पुनर्विकास कार्य के मद्देनजर निम्नलिखित ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है जिनका विवरण इस प्रकार से है –
• दिनांक 24.04.25 से 28.04.25 तक गाड़ी संख्या 18101 टाटा-जम्मूतवी एवं 18309 सम्बलपुर-जम्मूतवी का आंशिक समापन अमृतसर स्टेशन पर किया जाएगा |
• दिनांक 27.04.25 से 01.05.25 तक गाड़ी संख्या 18102 जम्मूतवी-टाटा एवं 18310 जम्मूतवी-सम्बलपुर का आंशिक प्रारम्भ अमृतसर स्टेशन से किया जाएगा |
चक्रधरपुर मंडल में चल रहे पुनर्विकास कार्यों के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव |
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में चल रहे पुनर्विकास कार्यों के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है जिनका विवरण इस प्रकार से है –
• दिनांक 24.03.25 एवं 25.03.25 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 58023/58024 टाटा-बरकाकाना-टाटा पैसेंजर को निरस्त किया गया है |
नगर उँटारी स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12453 राँची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव का किया गया शुभारम्भ I
आज दिनांक 23.03.25 को सांसद श्री विष्णु दयाल राम के द्वारा नगर उँटारी स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12453 राँची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर इसके ठहराव का शुभारम्भ किया गया I इस अवसर पर मंडल के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण तथा अन्य गणमान्य उपस्थित थे। गाड़ी संख्या 12453 राँची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 21:45 बजे नगर उँटारी स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 21:47 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं गाड़ी संख्या 12454 नई दिल्ली-राँची राजधानी एक्सप्रेस 04:13 बजे नगर उँटारी स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 04:15 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।