रेल समाचार।
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल (CHAKRADHARPUR DIVISION) के टाटा –बदामपहाड़ रेल सेक्शन में होने वाले विकासत्मक कार्य. को देखते हुए इस मार्ग में चलने वाले टाटा –बदामपहाड़-टाटा डेमू पैसेजर स्पेशल (Tatanagar–Badampahar-Tatanagar DEMU Passenger Special) को रद्द कर दिया गया है। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे( SOUTH EASTERN RAILWAY) ने अधिसुचना जारी कर दी गई है।अधिसुचना के मुताबिक यह ट्रेन 26 मार्च को गाड़ी संख्या 08131 टाटा – बदामपहाड़ डेमू पैसेंजर स्पेशल टाटानगर से और गाड़ी संख्या08132 बदामपहाड़ –टाटा डेमू पैसेंजर स्पेशल बदामपहाड़ से रद्द रहेगी।
Comments are closed.