SOUTH EASTERN RAILWAY :हावड़ा –रांची –हावड़ा एक्सप्रेस रविवार को टाटा होकर चलेगी

517

रेल समाचार।

दक्षिण पूर्व रेलवे (SOUTH EASTERN RAILWAY ) के आद्रा डिवीजन(ADRA DIVISION)  के अंतर्गत रविवार(24  अप्रैल) को होने वाले विकासत्मक कार्य को देखते हुए आद्रा –मिदनापुर – खड़गपुर रेलमार्ग में ट्रॉफिक कम पावर ब्लॉक ( Traffic-cum-Power Block )करने का निर्णय लिया गया है। इसके कारण इस मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों को असर पड़ेगा।

रद्द होने वाली ट्रेन

  1. गाड़ी  संख्या 08680/08679 आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू पैसेंजर स्पेशल (Adra-Midnapur-Adra MEMU Passenger Special )24.04.2022 को रद्द रहेगी

ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन

· 12883 संतरागाछी-पुरुलिया रूपाशी बांग्ला एक्सप्रेस 24.04.2022 को संतरागाछी से छूटकर बांकुरा में समाप्त की जाएगी। 12884 पुरुलिया-हावड़ा रूपाशी बांग्ला एक्सप्रेस 24.04.2022 को पुरुलिया के जगह  बांकुरा से चलेगी। अतः दिनांक 24.04.2022 को बांकुरा-पुरुलिया-बांकुरा के बीच 12883/12884 की सेवा निरस्त रहेगी।

· 18024 एनएससीबी गोमोह-खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस 24.04.2022 को एनएससीबी गोमोह से छूटती हुई आद्रा में समाप्त की जाएगी। 18023 खड़गपुर-एनएससीबी गोमोह मेमू एक्सप्रेस 24.04.2022 को खड़गपुर की जगह आद्रा से चलेगी। अतः दिनांक 24.04.2022 को आद्रा-खड़गपुर-आद्रा के बीच 18024/18023 की सेवा निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन करने वाली ट्रेने

गाड़ी संख्या 18628/18627 रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस (Ranchi-Howrah-Ranchi Express )24.04.2022 को रांची और हावड़ा से छूटकर कोटशिला-बोकारो स्टील सिटी-चंद्रपुरा-मोहुदा-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर के बजाय कोटशिला-पुरुलिया-चांडिल-टाटानगर-खड़गपुर होकर डायवर्ट रूट पर चलेगी.

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More