SOUTH EASTERN RAILWAY : झारखंड मे हो रहा रेल पूल का मरम्मत, बिहार और बंगाल की ट्रेने होगी प्रभावित, देखें लिस्ट | Bihar Jharkhand News Network

SOUTH EASTERN RAILWAY : झारखंड मे हो रहा रेल पूल का मरम्मत, बिहार और बंगाल की ट्रेने होगी प्रभावित, देखें लिस्ट

टाटा-चांडिल रेल खंड पर कई पैसेंजर ट्रेनें रद्द

0 206
AD POST

जमशेदपुर.

टाटा -चांडिल रेल खंड में यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को अप्रैल महीने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा. रेलवे ने इस मार्ग पर चलने वाली कई पसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं कुछ ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं.दरअसल टाटा – चांडिल रेल मार्ग के कुनकी और कांड्रा स्टेशनों के बीच पड़ने वाले स्वर्णरेखा नदी पर बने रेल पुल के मरम्मत का कार्य चल रहा है.इस कारण इस मार्ग पर ब्लॉक लिया गया और कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं.

रेलवे के अनुसार हर गुरूवार को अप लाइन पर और प्रत्येक रविवार को डाउन लाइन पर कार्य किए जाएंगे.   रेलवे के द्वारा रद्द की गई ट्रेनें—

JAMSHEDPUR NEWS : स्टील एक्सप्रेस हुई 55 की , South Eastern Railway Fans Club  ने ट्रेन को सजाकर किया रवाना

 रद्द होने वाली ट्रेन

1.ट्रेन संख्या 58023/58024टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर – 17 अप्रैल, 24 अप्रैल और 1 मई

2.ट्रेन संख्या 18601/18602 टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस -16 अप्रैल,17 अप्रैल, 19 अप्रैल, 24 अप्रैल और 1 मई

3. ट्रेन संख्या 68036 हटिया -टाटा MEMU 17 अप्रैल,20 अप्रैल, 24 अप्रैल, 27 अप्रैल और 1 मई।           

4. ट्रेन संख्या 68035 टाटा – हटिया MEMU पैसेंजर 18  अप्रैल,21 अप्रैल, 25  अप्रैल, 28अप्रैल और 2 मई।           5 ट्रेन संख्या 18019 /18020 झारग्राम- धनबाद-झारग्राम   MEMU  एक्सप्रेस  20 अप्रैल और 27 अप्रैल।             6 ट्रेन संख्या 68056/68055 टाटा – आसनसोल-टाटा MEMU 20 अप्रैल और 27 अप्रैल।                           

  7. ट्रेन संख्या 18114 विलासपूर-टाटा एक्सप्रेस 30 अप्रैल।               

8 .ट्रेन संख्या 18113 टाटा -विलासपूर एक्सप्रेस एक मई को

AD POST

Indain Railwey Irctc:हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद के मध्य चल रही साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार

बदले मार्ग से चलने वाली ट्रेन

1.ट्रेन संख्या 22892/22891 रांची-हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस17 अप्रैल, 24. अप्रैल & 01 मई   को दोनो दिशाओ में कोटशिला-राजबेरा-चंद्रपुरा-भोजूडीह-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर के रास्ते चलेगी।

  1. ताबंरम से जेसीडीह को आने वाली ट्रेन संख्या 12375 तांबरम-जसीडीह एक्सप्रेस, 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को राउरकेला-हटिया-बोकारो स्टील सिटी-राजाबेरा-चंद्रपुरा-धनबाद-सीतारामपुर के रास्ते जेसीडीह जाएगी3.
  2. विलासपुर से 25 अप्रैल को पटना को जाने वाली ट्रेन संख्या 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस राउरकेला-हटिया-कोटशिला-बोकारो स्टील सिटी-भोजूडीह-जॉयचंडी पहाड़ के रास्ते पटना जाएगी
  3. वही पटना से 27 अप्रैल को विलासपुर जाने वाली ट्रेन संख्या 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेसजॉयचंदी पहाड़-भोजुडीह-बोकारो स्टील सिटी-कोटशिला-हटिया-राउरकेला के रास्ते विलासपुर जाएगी।

East Central Railway : रक्सौल-हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस में लगेंगे आधुनिक LHB कोच, आरामदायक और ज्यादा सुरक्षित होगा सफर, जानिए खासियत

संक्षिप्त यात्रा समाप्त करने वाली ट्रेन

 ट्रेन संख्या 18011 हावड़ा-आद्रा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस 16 अप्रैल,19 अप्रैल ,23 अप्रैल .26 अप्रैल,और 30 अप्रैल को अपनी यात्रा आद्रा में समाप्त करेगी।य़ह ट्रेन आद्रा- चक्रधरपुर के बीच रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 18012 चक्रधरपुर-आद्रा-हावड़ा एक्सप्रेस 17 अप्रैल, 20 अप्रैल,24 अप्रैल ,27 अप्रैल और 1 मई को अपनी यात्रा आद्रा से शुरुआत करेगी।यह ट्रेन चक्रधरपुर – आद्रा के बीच रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या  13301/13302 धनबाद-टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस 20 अप्रैल और 27 अप्रैल को अपनी यात्रा आद्रा मे समाप्त कर यही से वापस धनबाद लौटजाएगी।य़ह ट्रेन आद्रा- टाटा-आद्रा के बीच रद् रहेगी

SOUTH EASTERN RAILWAY : अप्रैल और मई में TATA की कई महत्वपूर्ण ट्रेनें रहेगी रद्द,मुंबई मेल और मुंबई दुरंतो का बदला मार्ग, देखें लिस्ट

देरी से प्रस्थान करने वाली ट्रेन

वही टाटा से जम्मूतवी जाने वाली ट्रेन संख्या18101 टाटानगर-जम्मू तवी एक्सप्रेस 20 अप्रैल और 27 अप्रैल को तीन घंटे देरी से टाटा से प्रस्थान करेगी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

14:30