South Eastern Railway:आदित्यपुर और गोविंदपुर स्टेशन के बाहर बनेगा रेल कोच रेस्टोरेंट, ट्रेन की बोगी में बैठकर 24 घंटे ले सकेंगे मनपसंद नाश्ते और भोजन का आनंद
जमशेदपुर. आदित्यपुर और गोविंदपुर रेलवे स्टेशन परिसर में जल्द ही आप परिवार के साथ ट्रेन की बोगी में बैठकर मनपसंद नाश्ता और भोजन कर सकेंगे. इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल ने तैयारियां शुरू कर दी है. उसी के तहत चक्रधरपुर रेलमंडल ने टेंडर निकाला है जिसमें इस कार्य को करने वाले इच्छुक व्यक्ति या संस्था टेंडर भर सकते हैं.
इसे भी पढ़े :Indian Railways IRCTC:16 अक्टूबर से टाटा-अमृतसर-टाटा जालियांवालाबाग एक्सप्रेस आयोध्या नहीं जाएगी , देखें मार्ग*
दक्षिण पूर्व रेलवे ने निकाला तीन स्टेशनों के लिए निकाला टेंडर
दरअसल दक्षिण पर रेलवे के चक्रधरपुर रेल डिवीजन ने अपने तीन स्टेशनों में रेल कोच रेस्टोरेंट के लिए निविदा निकला है। निविदा के अनुसार जमशेदपुर के गोविंदपुर हाल्ट ,सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर स्टेशन और उड़ीसा के झारसुगुड़ा स्टेशन में रेल कोच में रेस्टोरेंट खोलने की योजना है उसके तहत चक्रधरपुर रेल मंडल की ओर से टेंडर निकाला गया है।
इसे भी पढ़े : South Eastern Railway:बराभूम स्टेशन पर रुकेगी टाटा -आरा एक्सप्रेस और टाटा -कटिहार एक्सप्रेस,जानिए समय
ट्रेन के पुराने ए सी कोच मे बनेगा रेस्टोरेंट
जिस किसी व्यक्ति या संस्था को यह टेंडर मिलेगा उसे पुराना एसी कोच आदित्यपुर, गोविंदपुर और झाङसुगूङा स्टेशन के बाहर उपलब्ध करा दिया जाएगा। उसके बाद उस पुराने कोच का रंग रोगन कर रेस्टोरेंट का रूप दिया जाएगा। कोच को ऐसा सजाया जाएगा की ताकि इसमें बैठकर खाना खाने वाले को लगे कि वह ट्रेन में बैठकर खाना खा रहे हैं। रेस्टोरेंट में मेन्यू मे स्टार्टर के साथ साथ शाकाहारी और मांसाहारी दोनों प्रकार को खानों को शामिल किया जाएगा। यही नहीं खानपान परोसने वाले व्यक्ति भी पूरी तरह परिधान में होंगे। *टाटानगर के सेकंड एंट्री में खुल चुका है रेल रेस्टोरेंट* इसके पहले टाटानगर स्टेशन के बर्मा माइंस स्थित सेकंड एंट्री गेट के पास इस प्रकार का रेस्टोरेंट खुल चुका है और यहां पर काफी संख्या में लोग आकर खाने के साथ ट्रेन में बैठने की भी आनंद ले रहे हैं।यह रेस्टोरेंट पूरी तरह वातानुकूलित और शौचालय युक्त है।इस रेस्टोरेंट मे एक साथ बैठकर चालीस लोग खाना खा सकते।
Comments are closed.