SOUTH EASTERN RAILWAY : चलती स्टील एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश, प्लेटफॉर्म और पटरी के बीच लटका यात्री; टीटीई ने बचाई जान
जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। रेलवे के दो कर्मियों की सतर्कता और साहसिक प्रयास से एक यात्री की जान बच गई। घटना सुबह 6:15 बजे की है, जब प्लेटफॉर्म नंबर-1 से स्टील एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12814) रवाना हो रही थी।
इस दौरान एक यात्री ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की, लेकिन संतुलन खो बैठा और प्लेटफॉर्म व पटरी के बीच लटक गया। इसी बोगी में ड्यूटी पर मौजूद सीनियर सीसीटीसी राकेश कुमार पांडे ने बिना समय गंवाए यात्री को पकड़ लिया और लगातार खींचकर प्लेटफॉर्म पर लाने का प्रयास किया। अन्य यात्रियों और रेलवे स्टाफ ने भी उनकी मदद की। आखिरकार, यात्री को सुरक्षित ट्रेन से दूर कर दिया गया।
घटना के बाद, घायल यात्री को तुरंत एसी कोच में ले जाया गया, जहां ऑन-ड्यूटी टीटीआई विनय कुमार चौधरी और राकेश कुमार पांडे ने प्राथमिक उपचार दिया। उन्होंने यात्री को मानसिक रूप से स्थिर रखने का भी प्रयास किया। यात्री टाटानगर से घाटशिला की यात्रा कर रहे थे। घाटशिला पहुंचने पर यात्री को सुरक्षित उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
रेलवे अधिकारियों ने इस घटना को गंभीरता से लिया और दोनों कर्मियों की त्वरित कार्रवाई की सराहना की। सीनियर डीसीएम खड़गपुर ने उनकी सतर्कता और साहस के लिए प्रशंसा व्यक्त की।
यह घटना रेलवे कर्मियों की जिम्मेदारी और सतर्कता का बेहतरीन उदाहरण है। अगर वे तत्परता नहीं दिखाते, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। दोनों कर्मियों की सक्रियता से न केवल एक यात्री की जान बची, बल्कि रेलवे पर यात्रियों का विश्वास भी मजबूत हुआ।