SOUTH EASTERN RAILWAY : आदित्यपुर-खड़गपुर रेलखंड पर 126 किमी तीसरी लाइन बनकर तैयार, जानें कब पूरी होगी परियोजना

जमशेदपुरः दक्षिण पूर्व रेलवे (SOUTH EASTERN RAILWAY) के खड़गपुर-आदित्यपुर तीसरी रेल लाइन परियोजना का ज्यादातर काम पूरा हो गया है। रेल मंत्रालय ने बताया है कि 133.891 किलोमीटर लंबी इस परियोजना के 126.505 किलोमीटर में काम पूरा हो चुका है। इससे हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग पर माल ढुलाई आसान होगी और स्टील और बिजली संयंत्रों को फायदा होगा।
अब सिर्फ 7 किलोमीटर का काम बाकी
दक्षिण पूर्व रेलवे (SOUTH EASTERN RAILWAY)के खड़गपुर-आदित्यपुर तीसरी रेल लाइन परियोजना का काम लगभग पूरा होने को है। रेल मंत्रालय ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि 133.891 किलोमीटर लंबी इस परियोजना के 126.505 किलोमीटर में काम पूरा हो गया है। सिर्फ 7 किलोमीटर का काम बाकी है, जिसके जल्द पूरा होने की उम्मीद है।
https://x.com/RailMinIndia/status/1914498569416888463?t=XW2GjegUl7g8rPef2rAJ9A&s=08

हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग पर माल ढुलाई आसान होगी
इस परियोजना के पूरा होने से हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग पर माल ढुलाई आसान होगी और स्टील व बिजली संयंत्रों को फायदा होगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इससे कच्चे माल और तैयार उत्पादों का परिवहन आसान होगा। साथ ही, इस व्यस्त रेल खंड की परिचालन क्षमता भी बढ़ेगी।
जल्द पूरा होगी परियोजना
हाल ही में, दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ए के मिश्रा ने टाटा-आदित्यपुर के बीच बन रही तीसरी रेल लाइन का निरीक्षण किया था। उन्होंने बताया था कि जल्द यह परियोजना पूरा हो जाएगा