रेल खबर।

हावड़ा- मुंबई रेल मार्ग में चलने वाली ट्रेनों के लगातार देरी होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा प्रत्येक दिन हावड़ा से टाटा- चक्रधरपुर -राउरकेला होकर विभिन्न स्टेशनों तक जाने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनें देरी से छोड़ी जा रही है। मंगलवार को भी हावड़ा से खुलने वाली हावड़ा -अहमदाबाद एक्सप्रेस, हावड़ा -पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस और हावड़ा- मुंबई मेल देरी से प्रस्थान करेगी ।इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है।
इसे भी पढ़ें :-SOUTH EASTERN RAILWAY : हावड़ा – पुरी – हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 20 मई से , जानिए समय
देरी से प्रस्थान करने वाली ट्रेनें
हावड़ा से अहमदाबाद को जाने वाली गाड़ी संख्या 12834 हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस हावड़ा 17 मई को सुबह तीन बजे प्रस्थान करेगी।जबकि इसका हावङा से प्रस्थान का समय रात 11.40 मिनट है। इसके देरी खुलने का कारण भी रेलवे ने रनिंग रैक देरी से आना बताया है।

गाडी संख्या 12810 हावड़ा मुंबई मेल भी मंगलवार को देरी से खुलेगी यह ट्रेन हावड़ा से 17 मई की रात एक बजे प्रस्थान करेगी ।जबकि इसका खुलने का समय रात 7.50मिनट हैं।
गाड़ी संख्या 12130 हावड़ा पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस मंगलवार को दिल्ली से हावड़ा से प्रस्थान करेगी यह ट्रेन हावड़ा से आज रात (17 मई) 1:30 को रवाना होगी जबकि इसका समय रात 10.10 मिनट है।
