जमशेदपुर: सांसद विद्युत बरण महतो ने हाल ही में मंडल स्तरीय रेलवे समिति की बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक से संयुक्त भ्रमण का कार्यक्रम निर्धारित किया था. इसका उद्देश्य क्षेत्र में रेलवे से संबंधित विभिन्न समस्याओं का स्थल निरीक्षण कर समाधान करना था. इसी संदर्भ में आज महाप्रबंधक ए के मिश्रा ने सांसद महतो के साथ खड़गपुर और चक्रधरपुर रेल मंडलों के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ चाकुलिया रेलवे स्टेशन से टाटानगर तक एवं टाटानगर से बादाम पहाड़ रेलखंड का भ्रमण किया.
इससे पूर्व, सांसद महतो ने रेल महाप्रबंधक को विभिन्न मांगों की एक सूची समर्पित की थी, जिसमें प्रमुख समस्याएं निम्नलिखित थीं:
1. चाकुलिया रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर अर्धनिर्मित सड़क का निर्माण
2. चाकुलिया के नयाबाजार से पुराना बाजार को जोड़ने वाले रेलवे लाइन के पास फुट ओवर ब्रिज (FOB) का निर्माण
3. चाकुलिया और कोकपाड़ा के बीच चतरोडोभा के पास रेल अंडरपास का निर्माण
4. धालभूमगढ़ एवं कोकपाड़ा के बीच बड़कोला में हॉल्ट का निर्माण
5. धालभूमगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 6 के पास फुट ओवर ब्रिज का निर्माण
6. नरसिंहगढ़ में RUB का निर्माण
7. गोविंदपुर और बारीगोड़ा रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ करने की मांग
8. टाटानगर बादाम पहाड़ रेल खंड पर सभी रेलवे गेटों पर ओवरब्रिज या अंडरपास बनाने की आवश्यकता
9. घाटशिला रेलवे स्टेशन में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों की गति काफी धीमी होने के कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है। विकास कार्यों में तेजी लाने का प्रयास किया जाएं.
Indain Railways IRCTC: कोलकाता-पटना गरीब रथ एक्सप्रेस का परिचालन द21, 23 एवं 25 जनवरी को रद्द
यात्री सुविधाओं का विकास
सिडिरसाई रेलवे हॉल्ट का निरीक्षण करने पर पता चला कि वहां यात्रियों की सुविधाओं का घोर अभाव है. महाप्रबंधक ने कहा कि सिडिरसाई को पूर्ण स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा. इसमें प्लेटफॉर्म, बिजली, पानी, सफाई, शौचालय, टिकट काउंटर आदि की पूर्ण व्यवस्था की जाएगी.
SOUTH EASTERN RAILWAY :आदित्यपुर स्टेशन हुआ पांच प्लेटफार्म का
रेल महाप्रबंधक ने लगभग सभी बिंदुओं का संज्ञान लेते हुए एवं स्थल निरीक्षण करते हुए समुचित दिशा निर्देश एवं अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश पदाधिकारी को दिया .
जिसमें मुख्य रूप से चाकुलिया के रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर अर्ध निर्मित सड़क का निर्माण होगा । चाकुलिया और कोकपाड़ा के बीच में चतरोडोभा के पास रेल अंडर अंडरपास का निर्माण , बड़कोला में हॉल्ट का निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश, धालभूमगढ़ के पास प्लेटफार्म नंबर 6 के पास फुट ओवर ब्रिज का निर्माण का निर्देश ,नरसिंहगढ़ में का निर्माण आर यू बी का निर्माण , घाटशिला रिजर्वेशन काउंटर के समय अवधि को दो हिस्सों में करके उसकी अवधि बढ़ाने का निर्देश , घाटशिला में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कार्य की गति को तेज करने का निर्देश ,चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत गोविंदपुर में रेलवे ब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ करना ,साथ ही बारीगोड़ा रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य को प्रारंभ करना शामिल है । सालगाझड़ी अंडरपास का निर्माण कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश भी उन्होंने दिया।
टाटानगर बादाम पहाड़ रेलखंड पर रेलवे के पदाधिकारी ने बताया की मकदमपुर के पास आर ओ बी का निर्माण किया जाएगा ।
इसके अतिरिक्त सुंदरनगर में भी रेलवे लाइन पर रेल ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा।
सबसे अंत में रेलवे की टीम ने सिदिरसाई रेलवे हाल्ट पर निरीक्षण करते हुए पाया कि वहां पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है । रेलवे महाप्रबंधक ने कहा कि सिदिरसाईं को पूर्ण स्टेशन के रूप में विकास किया जाएगा ।यहां पर प्लेटफॉर्म मनाया जाएगा। इसकी अतिरिक्त रेलवे स्टेशन पर मिलने वाले सभी सुविधाएं यथा बिजली, पानी ,साफ सफाई ,शौचालय, टिकट काउंटर आदि की पूर्ण व्यवस्था की जाएगी।


