
रेल खबर। हटिया से रांची बोकारो धनबाद होकर समस्तीपुर मुजफ्फरपुर होते हुए गोरखपुर जाने वाली हटिया गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस का विस्तार अब संबलपुर तक होगा। इसको लेकर रेल मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। हालांकि इस ट्रेन का विस्तार कब से संबलपुर से होगा इसको लेकर कोई तिथि अभी तक जारी नहीं की गई है। रेल सुत्रो से मिली जानकारी अनुसार इस ट्रेन का हटिया – गोरखपुर के बीच आने जाने के क्रम में कोई समय परिवर्तन नही किया गया है। गोरखपुर से अपने पुराने समय पर ही खुलेगी। लेकिन रांची-हटिया तक वही समय रहेगा।लेकिन उसके बाद नया बनाया गया है।
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:अभी नही होगा टाटा-एर्णाकुलम एक्सप्रेस फेरो में वृद्धि ,रेलवे ने दी जानकारी

सबंलपुर से यह होगा समय
ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर – हटिया एक्सप्रेस सुबह 7.20 मे हटिया पहुंच कर दस मिनट रूकने के 7.30 मिनट मे प्रस्थान कर जाएगी। उसके बाद 11.15 राउलकेला पहुंचेगी।उसी बाद 11.23 मिनट में राउलकेला से प्रस्थान कर जाएगी। उसके बाद सुबह 12. 55 झारसुगुड़ा स्टेशन पहुंचेगी वहां से 1:00 बजे प्रस्थान कर दिन के 1:50 में संबलपुर पहुंचेगी। उसी प्रकार ट्रेन संख्या 150 27 मोर्य एक्सप्रेस संबलपुर से सुबह 9:35 में प्रस्थान करेगी। झारसुगुड़ा 10:25 में पहुंचेगी 5 मिनट रुकने के बाद यह ट्रेन 10:30 में राहुलकेला के लिए प्रस्थान कर जाएगी। राउरकेला यह ट्रेन 11:52में पहुंचेगी 12:00 यह ट्रेन हटिया के लिए प्रस्थान कर जाएगी हटिया में यह ट्रेन शाम के 4:40 में पहुंचेगी 10 मिनट रुकने के बाद शाम के 4:50 में गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएगी।