जमशेदपुर।
इंडिगो की लगातार रद्द हो रही उड़ानों के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। एयरपोर्ट्स पर फंसे यात्रियों की संख्या बढ़ने के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) ने राहत देने के उद्देश्य से विशेष ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। रेलवे की इस पहल से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। रेलवे ने तीन प्रमुख रूटों पर स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है, जिनके समय व ठहराव तय कर दिए गए हैं।
संतरागाछी–येलहंका–संतरागाछी स्पेशल
रेलवे की अधिसूचना के अनुसार ट्रेन संख्या 08073 संतरागाछी–येलहंका स्पेशल 7 दिसंबर को दोपहर 2:45 बजे संतरागाछी से रवाना होगी। यह ट्रेन तीसरे दिन रात 12:55 बजे येलहंका पहुंचेगी।
वापसी में 08074 येलहंका–संतरागाछी स्पेशल 9 दिसंबर को सुबह 4:45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 2:00 बजे संतरागाछी पहुंचेगी। SER क्षेत्र में इस ट्रेन का ठहराव खड़गपुर और बालेश्वर में निर्धारित किया गया है।
हावड़ा–CSMT मुंबई–हावड़ा स्पेशल
दूसरी ओर, ट्रेन संख्या 02870 हावड़ा–CSMT मुंबई स्पेशल 6 दिसंबर को दोपहर 1:55 बजे हावड़ा से निकलेगी और अगले दिन रात 11:45 बजे मुंबई पहुंचेगी। वापसी में 02869 CSMT मुंबई–हावड़ा स्पेशल 8 दिसंबर को सुबह 11:05 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 8:55 बजे हावड़ा पहुंचेगी। SER क्षेत्र में इसका ठहराव खड़गपुर, टाटानगर, राउरकेला और झारसुगुड़ा में रहेगा। मुंबई रूट पर बड़ी संख्या में यात्री यात्रा करते हैं, ऐसे में यह स्पेशल ट्रेन यात्रा व्यवस्था को काफी सुचारू बनाएगी।
चेर्लापल्ली–शालीमार–चेर्लापल्ली स्पेशल
तीसरी विशेष ट्रेन 07148 चेर्लापल्ली–शालीमार स्पेशल 6 दिसंबर को रात 9:35 बजे चेर्लापल्ली से चलेगी और अगले दिन रात 11:50 बजे शालीमार पहुंचेगी। वापसी यात्रा के लिए 07149 शालीमार–चेर्लापल्ली स्पेशल 8 दिसंबर को दोपहर 12:10 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 4:00 बजे चेर्लापल्ली पहुंचेगी। SER क्षेत्र में इस ट्रेन का ठहराव संतरागाछी, खड़गपुर और बालेश्वर में होगा।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह निर्णय विशेष परिस्थितियों में यात्रियों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए लिया गया है। उड़ानें रद्द होने के कारण लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या अचानक बढ़ गई है। ऐसे में स्पेशल ट्रेनें उनके लिए सुरक्षित और किफायती विकल्प साबित होंगी।

