South Eastern Railway:सिनी,राजखरसावा,चक्रधरपुर से गम्हरिया ,आदित्यपुर और टाटा आने-जाने के लिए मिली एक और ट्रेन,देखे समय -सारिणी
जमशेदपुर । मनोहरपुर,चक्रधरपुर,राजखरसावा,सीनी से गम्हरिया ,आदित्यपुर और टाटा आने जाने वाले यात्रियों को लिए एक और ट्रेन की सौगात रेलवे ने दी है। दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल डिवीजन ने टाटा -राउरकेला-टाटा के बीच एक और मेमू ट्रेन चलाया है।सप्ताह में 6 दिन चलने वाली यह ट्रेन के शुरू होने से राउरकेला से टाटा से आने जाने वाले डेली पैसेजरो को राहत मिलेगी। खासकर इन जगहो से आदित्यपुर और गम्हरिया औधोगिक क्षेत्र आने जाने वाले लोगो को राहत मिलेगा।
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:टाटानगर स्टेशन को एक नहीं चार -चार नई ट्रेनो की मिली सौगात,जानिए समय-सारिणी
22 नवंबर से शुरू हुई है ट्रेन
दरअसल टाटा – राउरकेला-टाटा के बीच 22 नवंबर से एक नई मेमू ट्रेन शुरू की गई है। यह ट्रेन सप्ताह में रविवार को छोङकर सप्ताह में छ दिन चला करेगी। सुबह 5.10 मिनट में राउरकेला से प्रस्थान कर सुबह 9.30 मिनट में टाटा पहुचेगी। उसी प्रकार टाटा से यह ट्रेन शाम 3.35 में रवाना होकर रात के 7.35 मिनट पर राउलकेला पहुंचेगी।
इसे भी पढ़े :-SOUTH EASTERN RAILWAY :वंदेभारत एक्सप्रेस बनी है महिला यात्रियों की पहली पसंद
इन स्टेशनों में होगा ठहराव
आने-जाने के क्रम में टाटा -राउलकेला के बीच यह ट्रेन 19 स्टेशनो पर रूकेगी।इसका ठहराव आदित्यपुर, गम्हरिया,बीरबास,सीनी,महालीमुरूप,राजखरसावा, बाराबंबो, चक्रधरपुर, लोटा पहाड़,सोनूवा, टुनिया,गोईलकेरा, पौसेता, घाघरा, मनोहरपुर, जाराईकेला, भालूलतता और बिसरा में होगा।
Comments are closed.