
रेलखबर ।
शालीमार -गोरखपुर- शालीमार एक्सप्रेस का ठहराव घाटशिला रेलवे स्टेशन पर भी होगा। इसको लेकर रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक यात्री जनता की सुविधा के लिये 15021/15022 शालिमार-गोरखपुर-शालिमार एक्सप्रेस का दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल के घाटशिला स्टेशन पर प्रायोगिक आधार पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।


शालिमार से 12 मार्च, 2024 से प्रस्थान करने वाली 15021 शालिमार-गोरखपुर एक्सप्रेस घाटशिला स्टेशन पर 23.13 बजे पहुंचकर 23.14 बजे छूटेगी। इसी प्रकार गोरखपुर से 11 मार्च, 2024 से प्रस्थान करने वाली गोरखपुर-शालिमार एक्सप्रेस घाटशिला स्टेशन पर 06.05 बजे पहुंचकर 06.06 बजे छूटेगी।
इस बात की जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी।
इसे भी पढ़े:-South Eastern Railway:चाईबासा से वाराणसी और आयोध्या के लिए ट्रेन भी ,जानिए टाइमिंग
इस्पात का ठहराव गालूडीह में
इस्पात सुपरफास्ट एक्सप्रेस का ठहराव गालूडीह रेलवे स्टेशन पर 11 मार्च से होगा।दोनों ओर से हावड़ा-टिटलगाढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस यहां रुकेगी। 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ एक्सप्रेस अप में सुबह 9.39 मिनट पर यहां पहुंचेगी और एक मिनट के ठहराव के बाद टाटानगर की ओर रवाना हो जायेगी। वहीं 12872 टिटलागढ़-हावड़ा एक्सप्रेस 11 मार्च से ही दोपहर 2.35 मिनट पर यहां पहुंचेगी और एक मिनट के ठहराव के बाद घाटशिला की ओर रवाना हो जायेगी।
इस्पात एक्सप्रेस का गालूडीह में प्रयोगिक ठहराव दिया गया है।इसका आदेश दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय से जारी कर दिया गया है । इस्पात एक्सप्रेस के ठहराव से बड़ी संख्या में यहां से चलने वाले यात्रियों को फायदा होगा।