जमशेदपुर। टाटानगर – चांडिल- पुरुलिया रेलखंड में यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की परेशानी खत्म होते नजर नहीं आ रही है। बीते कई महीनों से विकासात्मक कार्य को लेकर इस मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन अस्त व्यस्त हो गया है। एक बार दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल डिवीजन विकासात्मक कार्य किए जाएंगे। यह कार्य 2 जून से 8 जून तक चलेगा। इस दौरान इस मार्ग होकर चलने वाली कई प्रमुख ट्रेन प्रभावित होगी ।इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है।


रद्द होने वाली ट्रेनें
गाड़ी संख्या 68046/68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल एमईएमयू पैसेंजर (यात्रा शुरू दिनांक 02.06.2025 से 08.06.2025) रद्द रहेगी।
दिनांक 02.06.25 एवं 04.06.25 को गाड़ी संख्या 18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद – झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस के परिचालन को निरस्त किया जाएगा |
दिनांक 06.06.25 एवं 08.06.25 को गाड़ी संख्या 68079/68080 भोजूडीह-चंद्रपुरा-भोजूडीह मेमू का आंशिक समापन एवं प्रारंभ महुदा स्टेशन से किया जाएगा l
संक्षिप्त यात्रा समाप्त / संक्षिप्त यात्रा शुरू:
गाड़ी संख्या 68056/68060 टाटानगर-आसनसोल-बराभूम एमईएमयू पैसेंजर (यात्रा शुरू दिनांक 03.06.2025, 04.06.2025, 07.06.2025 और 08.06.2025) आद्रा में संक्षिप्त यात्रा समाप्त करेंगी/वहीं से संक्षिप्त यात्रा शुरू करेंगी और आद्रा एवं आसनसोल के बीच इन ट्रेनों की सेवाएं निरस्त रहेंगी।
मार्ग परिवर्तन कर चलने वाली ट्रेन
गाड़ी संख्या 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक 08.06.2025) चांडिल-पुरुलिया-कोटशिला-मुरी के बदले चांडिल-गुण्डा बिहार-मुरी होकर मार्ग चलेगी।
SOUTH EASTERN RAILWAY :हावड़ा-मुंबई अमृत भारत एक्सप्रेस जल्द ,देखें समय
नियंत्रण होकर चलने वाली ट्रेनें
बक्सर से टाटा आने वाली गाड़ी संख्या 18184 बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक 02.06.2025, 05.06.2025 और 06.06.2025) यदि निर्धारित समय पर चलती है, तो शाखा में लगभग 01 घंटे के लिए नियंत्रित की जाएगी।
रेलवे ने सहयोग करने को कहा
रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है । यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें । उक्त विशेष ट्रेनों के विस्तृत समय और ठहराव की विस्तृत जानकारी हेतु कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें ।