
जमशेदपुर।
दक्षिण पूर्व रेलवे ने शालीमार- लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का ठहराव गालूडीह स्टेशन में भी रुकेगी। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी हैं। अधिसूचना के मुताबिक यह प्रभावी 27 फरवरी से दोनों दिशाओ में लागू रहेगा।
South Eastern Railways:झारखंड के इस शहर से जल्द दो नई वंदेभारत एक्सप्रेस की सौगात,जानिए रूट
शालीमार जाने समय में यह होगा समय
अधिसूचना के मुताबिक लोकमान्य तिलक से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 18029 लोकमान्य तिलक – शालीमार एक्सप्रेस सुबह 7.01 मिनट पर गालूडीह पहुंचेगी। एक मिनट रुकने के पश्चात 7.02 मिनट शालीमार के प्रस्थान करेगी।यह प्रभावी 27 फरवरी से होगा।
SOUTH EASTERN RAILWAY :आदित्यपुर स्टेशन हुआ पांच प्लेटफार्म का

लोकमान्य तिलक जाने के समय
शालीमार से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 18030 शालीमार – लोकमान्य तिलक रात के 7.10 मिनट में गालूडीह पहुंचेगी। एक मिनट रुकने के पश्चात 7.11 मिनट यह ट्रेन प्रस्थान कर जाएगी।27 फरवरी से होगा।
Indain Railways:भारत में एक ऐसी ट्रेन जो साल में सिर्फ एक बार चलती है
सांसद कर रहे थे प्रयास
बता दें कि शालीमार- लोकमान्य तिलक का गालूडीह मे ठहराव की मांग कई दिनों से स्थानीय लोग कर रहे थे। इसके लिए जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो भी रेल मंत्री तक मिले थे। सांसद विद्युत वरण महतो ने इस ट्रेन के ठहराव की घोषणा गालूडीह करने के लिए धन्यवाद दिया
Comments are closed.