SOUTH EASTERN RAILWAY : अप्रैल और मई में TATA की कई महत्वपूर्ण ट्रेनें रहेगी रद्द,मुंबई मेल और मुंबई दुरंतो का बदला मार्ग, देखें लिस्ट

जमशेदपुर।
टाटानगर के रेल यात्रियों को परेशानी कम होते नजर नही है। एक ओर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर डिवीजन में काम होने के कारण नागपुर की कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वह अब संतरागाछी यार्ड रिमॉडलिंग के काम के कारण भी 30 एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। इसमे टाटानगर होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होगी। इसको लेकर रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है।
संतरागाछी यार्ड रिमॉडलिंग यह ट्रेनें मई मे होगी प्रभावित
17 मई को ट्रेन नंबर 22897/22898 हावड़ा-दीघा-हावड़ा कंडारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
18 मई को ट्रेन नंबर 12857/12858 हावड़ा-दीघा-हावड़ा ताम्रलिप्त एक्सप्रेस रद्द रहेगी
03 और 17 मई को ट्रेन नंबर 18049 शालीमार-बादामपहाड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी
04 और 18 मई को ट्रेन नंबर 18050 बादामपहाड़-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12821 शालीमार-पुरी धौली एक्सप्रेस रद्द रहेगी
17 मई को ट्रेन नंबर 12885/12886 शालीमार-भोजूडीह-शालीमार अरण्यक एक्सप्रेस रद्द रहेगी
04 और 18 मई को ट्रेन नंबर 18051/18052 बादामपहाड़-राउरकेला-बादामपहाड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी
10 मई को ट्रेन नंबर 18005/18006 हावड़ा-जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी
17 मई को ट्रेन नंबर 12839 हावड़ा-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल मेल
17 मई को ट्रेन नंबर 02847/02848 संतरागाछी-दीघा-संतरागाछी स्पेशल रद्द रहेगी
17 मई को ट्रेन नंबर 12822 पुरी-शालीमार धौली एक्सप्रेस रद्द रहेगी
17 मई को ट्रेन नंबर 22862 कांटाबांजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस रद्द रहेगी
18 मई को ट्रेन नंबर 22861 हावड़ा-कंटाबांजी इस्पात एक्सप्रेस रद्द रहेगी
16 मई को ट्रेन नंबर 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी
10 मई को ट्रेन नंबर 07221 सिकंदराबाद-संतरागाछी स्पेशल रद्द रहेगी
11 मई को ट्रेन नंबर 07222 संतरागाछी-सिकंदराबाद स्पेशल रद्द रहेगी
16 मई को ट्रेन नंबर 12840 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-हावड़ा मेल रद्द रहेगी
17 मई को ट्रेन नंबर 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी
10 मई को ट्रेन नंबर 20971 उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी
11 मई को ट्रेन नंबर 20972 शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
12 मई को ट्रेन नंबर 06082 शालीमार-तिरुवनंतपुरम नॉर्थ स्पेशल रद्द रहेगी
11 और 17 मई को ट्रेन नंबर 12837/12838 हावड़ा-पुरी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी
10 मई को ट्रेन नंबर 07221 सिकंदराबाद-संतरागाछी स्पेशल रद्द रहेगी
09 मई को ट्रेन नंबर12949 पोरबंदर-संतरागाछी कवि गुरु एक्सप्रेस रद्द रहेगी
11 मई को ट्रेन नंबर 12950 संतरागाछी-पोरबंदर कवि गुरु एक्सप्रेस रद्द रहेगी
10 और 17 मई को ट्रेन नंबर 18011/18012 हावड़ा-चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी
11 मई को ट्रेन नंबर 22897 हावड़ा-दीघा कंडारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
11 मई को ट्रेन नंबर 12858 दीघा-हावड़ा ताम्रलिप्त एक्सप्रेस रद्द रहेगी
09 मई को ट्रेन नंबर 06081 तिरुवनंतपुरम उत्तर-शालीमार स्पेशल रद्द रहेगी
10 और 17 मई को ट्रेन नंबर 18013/18014 हावड़ा-बोकारो स्टील सिटी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी
11 और 17 मई को ट्रेन नंबर 18615/18616 हावड़ा-हटिया-हावड़ा क्रिया योगा एक्सप्रेस रद्द रहेगी
17 और 18 मई को ट्रेन नंबर12021/12022 हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
11 मई को ट्रेन नंबर 12277/12278 हावड़ा-पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
11 मई को ट्रेन नंबर 18033/18034 हावड़ा-घाटशिला-हावड़ा मेमू रद्द रहेगी
02 मई को ट्रेन नंबर 22804 संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी
03 मई को ट्रेन नंबर 22803 शालीमार-सम्बलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
04 मई को ट्रेन नंबर 12888 पुरी-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी
06 मई को ट्रेन नंबर 20832 संबलपुर-शालीमार महिमा गोसाईं एक्सप्रेस रद्द रहेगी
07 मई को ट्रेन नंबर 20831 शालीमार-संबलपुर महिमा गोसाईं एक्सप्रेस रद्द रहेगी
11 मई को ट्रेन नंबर 12277/12278 हावड़ा-पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
05 मई को ट्रेन नंबर 12887 शालीमार-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी
05, 17 और 18 मई को ट्रेन नंबर 12883/12884 संतरागाछी-पुरुलिया-हावड़ा रूपशी बांग्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी
06 मई को ट्रेन नंबर 08508 विशाखापत्तनम-शालीमार स्पेशल रद्द रहेगी
07 मई को ट्रेन नंबर 22835 शालीमार-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी
06 मई को ट्रेन नंबर 20832 संबलपुर-शालीमार महिमा गोसाईं एक्सप्रेस रद्द रहेगी
07 मई को ट्रेन नंबर 20831 शालीमार-संबलपुर महिमा गोसाईं एक्सप्रेस रद्द रहेगी
07 मई को ट्रेन नंबर 08507 शालीमार-विशाखापत्तनम स्पेशल रद्द रहेगी
06 मई को ट्रेन नंबर 22836 पुरी-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी
अप्रेैल माह में प्रभावित होने वाली ट्रेनें

1. दिनांक 11 से 24 अप्रैल, 2025 तक रायगढ़ से चलने वाली 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी ।
2. दिनांक 11 से 24 अप्रैल, 2025 तक बिलासपुर से चलने वाली 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू रद्द रहेगी ।
3. दिनांक 10 से 23 अप्रैल, 2025 तक बिलासपुर से चलने वाली 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू रद्द रहेगी ।
4. दिनांक 10 से 23 अप्रैल, 2025 तक रायगढ़ से चलने वाली 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी ।
5. दिनांक 10 से 23 अप्रैल, 2025 तक टाटानगर से चलने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
6. दिनांक 11 से 24 अप्रैल, 2025 तक बिलासपुर से चलने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
7. दिनांक 11 से 24 अप्रैल, 2025 तक टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-नेता सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
8. दिनांक 11 से 24 अप्रैल, 2025 तक नेता सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 18110 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) -टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
9. दिनांक 16 एवं 23 अप्रैल, 2025 को संतरागाछी से चलने वाली 20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
10. दिनांक 17 एवं 24 अप्रैल, 2025 को जबलपुर से चलने वाली 20827 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
11. दिनांक 11, 15, 18, 22 एवं 25 अप्रैल, 2025 को दरभंगा से चलने वाली 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
12. दिनांक 08, 12, 15, 19 एवं 22 अप्रैल, 2025 को सिकंदराबाद से चलने वाली 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
13. दिनांक 12 एवं 19 अप्रैल, 2025 को संतरागाछी से चलने वाली 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
14. दिनांक 14 एवं 21 अप्रैल, 2025 को पुणे से चलने वाली 20821 पुणे-संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
15. दिनांक 10, 14, 17 एवं 21 अप्रैल, 2025 को भुवनेश्वर से चलने वाली 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
16. दिनांक 12, 16, 19 एवं 23 अप्रैल, 2025 को कुर्ला से चलने वाली 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
17. दिनांक 11 एवं 18 अप्रैल, 2025 को बिलासपुर से चलने वाली 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
18. दिनांक 13 एवं 20 अप्रैल, 2025 को पटना से चलने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
19. दिनांक 11 एवं 18 अप्रैल, 2025 को हावड़ा से चलने वाली 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
20. दिनांक 13 एवं 20 अप्रैल, 2025 को मुंबई से चलने वाली 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
21. दिनांक 09, 10, 16 एवं 17 अप्रैल, 2025 को एलटीटी से चलने वाली 12151 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
22. दिनांक 11, 12, 18 एवं 19 अप्रैल, 2025 को शालीमार से चलने वाली 12152 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
23. दिनांक 10 एवं 17 अप्रैल, 2025 को हावड़ा से चलने वाली 22894 हावड़ा-साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
24. दिनांक 12 एवं 19 अप्रैल, 2025 को साईंनगर शिरडी से चलने वाली 22893 साईंनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
25. दिनांक 11, 12, 18 एवं 19 अप्रैल, 2025 को हटिया से चलने वाली 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
26. दिनांक 13, 14, 20 एवं 21 अप्रैल, 2025 को एलटीटी से चलने वाली 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
27. दिनांक 11 एवं 24 अप्रैल, 2025 को पुणे से चलने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
28. दिनांक 11 एवं 24 अप्रैल, 2025 को हावड़ा से चलने वाली 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
29. दिनांक 11 एवं 24 अप्रैल, 2025 को मुंबई से चलने वाली 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
30. दिनांक 11 एवं 24 अप्रैल, 2025 को हावड़ा से चलने वाली 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
31. दिनांक 10, 12, 17 एवं 19 अप्रैल, 2025 को हावड़ा से चलने वाली 12222 हावड़ा-पुणे दुरन्तों एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
32. दिनांक 12, 14, 19 एवं 21 अप्रैल, 2025 को पुणे से चलने वाली 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तों एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
33. दिनांक 09, 10, 16 एवं 17 अप्रैल, 2025 को पोरबंदर से चलने वाली 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
34. दिनांक 11, 12, 18 एवं 19 अप्रैल, 2025 को शालीमार से चलने वाली 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
35. दिनांक 11, 12, 14, 15, 18, 19, 21 एवं 22 अप्रैल, 2025 को एलटीटी से चलने वाली 12101 एलटीटी-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
36. दिनांक 13, 14, 16, 17, 20, 21, 23 एवं 24 अप्रैल, 2025 को शालीमार से चलने वाली 12102 शालीमार- एलटीटी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
परिवर्तित मार्ग से चलाने वाली गाडियां:-
37. दिनांक 11 से 24 अप्रैल, 2025 तक हावड़ा से चलने वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस परिवर्तित झारसुगुड़ा–टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेगी ।
38. दिनांक 11 से 24 अप्रैल, 2025 तक मुंबई से चलने वाली 12809 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस परिवर्तित रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुड़ा होकर चलेगी ।
39. दिनांक 11, 14, 15, 16, 18, 21, 22 एवं 23 अप्रैल, 2025 को हावड़ा से चलने वाली 12262 हावड़ा-मुंबई दुरन्तों एक्सप्रेस परिवर्तित झारसुगुड़ा–टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेगी ।
40. दिनांक 13, 15, 16, 17, 20, 22, 23 एवं 24 अप्रैल, 2025 को मुंबई से चलने वाली 12261मुंबई-हावड़ा दुरन्तों एक्सप्रेस परिवर्तित रायपुर- टिटलागढ़-झारसुगुड़ा होकर चलेगी ।
बीच समाप्त होने वाली गाड़ी :-
41. दिनांक 11 अप्रैल से 05 मई, 2025 तक गोंदिया एवं झारसुगुड़ा से चलने वाली 68861/ 68862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर एवं झारसुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी ।
42. दिनांक 09, 10, 12, 14, 15, 16, 17, 19, 21 एवं 22 अप्रैल, 2025 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12410 निज़ामुद्दीन–रायगढ़ गोडवाना एक्सप्रेस बिलासपुर एवं रायगढ़ के बीच रद्द रहेगी ।
43. दिनांक 11, 12, 14, 16, 17, 18, 19, 21, 23 एवं 24 अप्रैल, 2025 को रायगढ़ से चलने वाली 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोडवाना एक्सप्रेस रायगढ़ एवं बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी ।