South Eastern Railway : रविवार को स्टील एक्सप्रेस सहित 6 ट्रेनें रहेगी रद्द, गीतांजलि सहित कई ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव,जानिए कारण
जमशेदपुर।
हावड़ा -टाटानगर -राउरकेला रेलखंड में यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी खत्म होते नजर नहीं आ रही है। रेलवे लगातार ट्रेन के रद्दीकरण और लेटलतीफी को सुधारने के बजाय परेशानी बढ़ता जा रहा है। एक बार फिर दक्षिण पूर्व रेलवे ने संतरागाछी में एफओबी को लेकर रविवार (14 मई को ) 8 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जबकि चार ट्रेनों के समय मे परिवर्तन किया गया है। वह कुछ ट्रेनों को खड़गपुर में टर्मिनेट किया जाएगा।इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है।
दरअसल खड़गपुर डिवीजन के संतरागाछी के पास एफओबी -1 लॉन्चिंग किया जाएगा । इस कारण इस मार्ग पर सुबह 6 बजे से दिन के दो बजे तक आठ घंटे तक पावर ब्लॉक किया जाएगा। इस कारण इस कारण इस मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होगी।
इसे भी पढ़ें :Indian Railways: ट्रेन लेट लतीफी , रद्दीकरण के खिलाफ रविवार को होगा सोशल साईट पर आंदोलन, जानिए पूरा मामला
रद्द होने वाली ट्रेन
गाड़ी संख्या 12814 हावड़ा – टाटा स्टील एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 12813 टाटा- हावड़ा स्टील एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 18014/12 बोकारो स्टील सिटी/ चक्क्रधरपुर- हावड़ा एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 18011/13 हावड़ा – बोकारो स्टील सिटी/ चक्क्रधरपुर-एक्सप्रेस
इसे भी पढ़ें :South Eastern Railway :खड़गपुर आउटर पर खड़ी मालगाड़ी को हाईजैक,गार्ड को हथियार के बल पर बंधक बनाकर मालगाड़ी को जलपाईगुड़ी ले जाने का प्रयास
समय बदल कर चलने वाली ट्रेन
गाड़ी संख्या 12860 हावड़ा – सीएसएमटी गीतांजलि एक्सप्रेस 14 मई को हावड़ा से दो घंटे विलंब से प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मेल 14 मई को हावड़ा से 4.30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 12130 हावड़ा – पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस 14 मई को तीन घंटे देरी से प्रस्थान करेगी
गाड़ी संख्या 12245 हावड़ा- एसएमवीभी दुरंतो एक्सप्रेस एक घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
इसे भी पढ़ें :Vande Bharat Express : हावड़ा से खड़गपुर होकर चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस का चलने की तिथि तय, जानिए कब से शुरू होगी वंदे भारत
खड़गपुर में यात्रा समाप्त करने वाली ट्रेन
गाड़ी संख्या 18044 भद्रक- हावड़ा एक्सप्रेस अपनी यात्रा खड़गपुर में समाप्त करेगी
गाड़ी संख्या 18043 हावड़ा – भद्रक एक्सप्रेस खड़गपुर से अपनी यात्रा शुरु करेगी।
गाड़ी संख्या 18003 आद्रा- हावड़ा शिरोमणि एक्सप्रेस अपनी यात्रा खड़गपुर में समाप्त करेगी।
गाड़ी संख्या 18004 हावड़ा- आद्रा शिरोमणि एक्सप्रेस अपनी यात्रा खड़गपुर से शुरुआत करेगी।
Comments are closed.