बिलासपुर


मंडल प्रशासन द्वारा रेलवे कर्मचारियों के हितों, उन्हें स्वस्थ कार्यालयीन वातावरण प्रदान करने, उनकी शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण तथा उन्हें स्वास्थ्य लाभ उपलव्ध कराने के उद्देश्य से कर्मचारी शिकायत निवारण एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन नियमित रूप से किया जा रहा है।
इसी संदर्भ में मंडल रेल प्रबंधक श्री राजमल खोईवाल के मार्गदर्शन में आज 29 मई 2025 को मंडल के मनेन्द्रगढ़ के रेलवे इंस्टीट्यूट में मंडल कार्मिक विभाग के सौजन्य से कर्मचारी शिकायत निवारण एवं मंडल स्वास्थ्य विभाग व रेलवे द्वारा अनुबंधित जीवन ज्योति सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल अम्बिकापुर के सौजन्य से निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया गया |
इस स्वास्थ्य परामर्श शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं फिजिशयनों द्वारा जांच की गई | शिविर में मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र के विभिन्न विभागों के लगभग 123 कर्मचारियों एवं उनके परिजनों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। साथ ही 13 कर्मचारियों को टिटनेस के टीके लगाए गए | इस दौरान कर्मचारियों के रक्तचाप, मधुमेह, ईसीजी जांच के साथ ही विभिन्न बीमारियों की स्क्रीनिंग की गई तथा दवाइयाँ उपलब्ध कराई गई | डाक्टरों की टीम द्वारा विभिन्न बीमारियों के लक्षण, प्रकार, इससे होने वाली हानि तथा परहेज करने के अलावा अन्य स्वास्थ्य परामर्श दिया गया |
शिकायत निवारण शिविर में 05 कर्मचारियों द्वारा शिकायतें दर्ज कराई गईं । इन शिकायतों पर विचार-विमर्श कर कुछ शिकायतों का तत्काल निराकरण किया गया। शेष शिकायतों का निराकरण रेलवे बोर्ड के गाइड लाइन के तहत अतिशीघ्र करने का आश्वासन दिया गया।
इस शिविर में सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी मनेन्द्रगढ़ डॉ नितिन एस साह, अनुबंधित जीवन ज्योति सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल अम्बिकापुर के हड्डी रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजीशियन, हृदय रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, तथा कार्मिक एवं चिकित्सा विभाग के निरीक्षकों एवं कर्मचारियों ने सहभागिता की।