सोनू कुमार भगत

सुपौल ।
शारदीय नवरात्र के अष्टमी तिथि शनिवार को मईया दरबार का पट खुलते ही भक्तजनों का सैलाब मंदिरो में दर्शन तथा पूजा अर्चना हेतु उमड़ पड़ा है ।या देवी सर्वेभूतेसु —–के वैदिक मंत्रों उच्चारण के बीच मंदिर का हर एक कोना गुंजायमान हो उठा वही धुप-दीप के सुगंध से सुरभित हो गया । स्थानीय विधायक नीरज कुमार सिंह “बबलू “अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यालय बाजार के सार्वजनिक दुर्गा मन्दिर में पहुँचकर माँ देवी दुर्गा के दर्शन कर माथा टेका । जबकि अष्टमी तिथि को जगत जननी माँ दुर्गा के मन्दिर में साक्षात् देवी के दर्शन पाकर श्रद्धालु जन भावविभोर हो गये ।वैसे तो प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना को ले कलश स्थापन से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही है । लेकिन अष्टमी तिथि से मईया दरबार में श्रद्धालु नर नारियों की व्यापक भीड़ पूजा अर्चना हेतु बढ़ जाती है । उक्त मंदिर में स्थापित वैष्णवी मा दुर्गा की पूजा अर्चना को ले प्रात: काल से ही जहा श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा वहीं दोपहर बाद दीप प्रज्ज्वलित कर साझ देने हेतु खासकर कन्या ,महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ उमड़ती है । बढ़ते भीड़ के मद्देनजर शाति व्यवस्था कायम करने हेतु मंदिर कमेटी के सदस्यों को एड़ी-चोटी एक करते देखे गए। यूं तो प्रखंड अंतर्गत सोहटा ,चुन्नी ,जीवछपुर ,डहरिया ,माधोपुर तथा अन्य जगहों पर मा दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है। सब जगह की अपनी-अपनी विशिष्ट महत्ता एवं श्रद्धालुओं की नजर में स्थान है। इससे इतर उक्त मंदिर की महिमा के प्रति श्रद्धालुओं की अपनी अलग-अलग राय है। परंपरानुसार प्रखंड के श्रद्धालुगण उक्त मंदिर में स्थापित मा दुर्गा के दर्शन किये बगैर संतुष्ट नहीं रह पाते हैं। यही वजह है कि हर रोज मुख्यालय स्थित इस मेले में काफी भीड़ होती है। और आस्थानुसार श्रद्धालु अपने मनोवाछित मनोकामना के पूर्ण होने को ले कोई झाप चढ़ाते हैं तो कोई मन्दिर प्रागण में बैठ दुर्गा सप्तशती का पाठ किया करते हैं। जबकि प्रात: एवं संध्याकालीन पूजा-अर्चना एवं आरती के वक्त भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँचते है । हालाकि शातिपूर्ण तरीके से मेला एवं पूजा-अर्चना को संपन्न कराने को ले पुलिस कटिबद्ध है।अष्टमी तिथि को मईया दरबार में माँ दुर्गे के दर्शन तथा मईया दरबार में माथा टेकने पहुंचे बिधायक श्री बबलू के साथ विजय शंकर चौधरी उर्फ़ खोखा बाबु ,केशव कुमार गुड्डू ,रामटहल भगत , राधवेंद्र झा राघव ,शालिग्राम पाण्डेय आदि पार्टी कार्यकर्ता थे ।