जमशेदपुर। जल है तो कल है अभियान के तहत बुधवार की शाम को MARWADI YUBA MANCH युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्धारा 10वीं ठंडे पानी का मशीन एवं तीसरी गीजर आज दिनांक सोनारी खुटाडीह स्थित सम्मलेश्वरी शिव मंदिर (नियर एयरपोर्ट) में लगाई गई। यह अमृतधारा स्वः गिरधारी लाल देबुका की पुण्य स्मृति में उनकी धर्मपत्नी चंद्रकला देबुका द्वारा लगाई गई है। जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय द्धारा किया गया। यह कार्यक्रम अध्यक्ष मनीषा संघी के नेतृत्व में सचिव उषा चैधरी, रेनू अग्रवाल, शालिनी गुप्ता, ममता अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल के सहयोग से संपन्न हुआ
Comments are closed.