जमशेदपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री जीण माता परिवार जमशेदपुर द्धारा दो दिवसीय भव्य तेरहवां (त्रयोदश) वार्षिक महोत्सव का आयोजन आगामी 01 एवं 02 अप्रैल 2019 (सोमवार एवं मंगलवार) को धूमधाम से मनाया जायेगा। पहले दिन 1 अप्रैल सोमवार को साकची शिव मंदिर से निशान यात्रा निकलेगी जो गोलमुरी शिव मंदिर में स्थित मां जीण भवानी के मंदिर में जाकर संपन्न होगी। दूसरे दिन 02 अप्रैल मंगलवार को दोपहर तीन बजे से मां भवानी का जीण शक्ति मंगल पाठ और संध्या 8 बजे से भजनों की अमृत वर्षा होगी। निशान यात्रा एवं मंगल पाठ का कूपन भक्तों के बीच होली के बाद वितरण किया जायेगा। यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर दी। उन्होंने आगे बताया कि मां भवानी के चरणों में मंगल पाठ का वाचन करने के लिए कानपुर से सुनील स्नेही और अराधना शुक्ला आ रहे हैं। इसी प्रकार भजनों की प्रस्तुति देने के लिए कोलकाता के प्रसिद्ध भजन गायक जय शंकर चैधरी और स्वाती अग्रवाल आयेंगें। जीण माता परिवार के सभी सदस्य इसे सफल बनाने में जुट गये हैं।
Comments are closed.