काले ने जरूरतमंदों में बांटे कंबल
युवाओं को समाज सेवा के लिए आगे आना होगा-काले
जमशेदपुऱ।
,हर-हर महादेव सेवा संघ ने जरूरतमंदों को ठंड से राहत पहुंचाने के लिए आज दो स्थानों गाढाबासा एवं साकची स्थित कार्यालय पर सेवा शिविर लगाकर कंबल वितरण कियाइस अवसर पर हर-हर महादेव सेवा संघ के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि-*प्रत्येक नागरिक को समाज सेवा के कार्य में योगदान देना चाहिए और समाज हित में होने वाले कार्यों में आगे रहना चाहिए साथ ही उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि अपने क्षेत्र के सामाजिक विकास का हिस्सा जरूर बनें और जरूरतमंद इंसान की सहायता करें समाज सेवा प्रत्येक नागरिक का दायित्व है l
साथ ही काले ने उपस्थित सभी बुज़ुर्गों से उनका ढेर सारा आशीर्वाद भी देने को कहा । उपस्थित सभी जरूरतमंदों ने दोनो हाथ उठा कर काले को एवं संघ के सभी सदस्यों को ढेर सारा आशीष प्रदान किया। काले ने कहा की बिना इन सभी के स्नेह एवं आशीर्वाद के यह पुनीत कार्य को जारी रख पाना आसान नहीं है।
इन सेवा शिविरों को सफल बनाने में गाढ़ाबासा स्थानीय कमेटी के मोहन सिंह,अमलेश सिंह,सुरेंद्र सिंह,सीकुंदलाल सिंह,चिंता सिंह,सुधीर सिंह,त्रिभुवन सिंह,सुनील प्रसाद,नवीन तिवारी,मुकेश,राजू,रवि,सरवन,लकी जयसवाल,दर्शन सिंह,प्रेम पांडे एवं साकची कार्यालय में रामकेवल मिश्रा,अशरफ अली अंसारी,बबलू,पिंटू भिरभरिया,विभास मजूमदार,प्रिंस सिंह,सचिन शर्मा, धीरज चौधरी,सुमन कुमार,सूरज चौबे,रामा राव एवं अन्य सदस्यों का मुख्य रूप से योगदान रहा
Comments are closed.