रेल खबर।
शनिवार की सुबह टाटा से हावड़ा जा रही गाड़ी संख्या 12814 टाटा- हावड़ा स्टील एक्सप्रेस एक बड़े हादसे का शिकार होते होते बच गई,क्योकि गाड़ी के एक कोच के पहिया से धुआं निकलते गाड़ी मे सवार यात्रियों ने देखा। उसके बाद यात्रियों ने गाड़ी ने चेन खींच कर गाड़ी को रोका। घटना झाड़ग्राम स्टेशन से पहले खाटकुरा स्टेशन के पास की है। हालांकि यात्रियों के तत्परता के कारण किसी प्रकार का कोई बड़ा हादसा का शिकार होने से बच गई।
इसे भी पढ़ें : Vande Bharat Express : प्रधानमंत्री ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन से दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को झंडी दिखाकर रवाना किया
यात्रियों ने देखा पहिया से निकले धुंआ
दरअसल टाटानगर से हावड़ा के लिए गाड़ी संख्या 12814 टाटा- हावड़ा स्टील एक्सप्रेस प्रस्थान किया। चाकुलिया से प्रस्थान करते ही झाड़ग्राम स्टेशन से पहले खाटकुरा स्टेशन के पास कोच संख्या D-9 से के पहिया से ट्रेन मे बैठे यात्रियों ने अचानक धुआं निकलते देखा।धुआं निकलता देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि, यात्रियों ने साहस का परिचय देते हुए तप्तरता से ट्रेन की चेन खींची, जिससे ट्रेन खाटकुरा स्टेशन पर रुक गई।इसकी जानकारी रेलवे अधिकारियों को दी गई. सूचना पाकर रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रेन को दुरुस्त करने में जुट गए।
Comments are closed.