जमशेदपुर हाई स्कुल में स्मार्ट क्लास का आज विधिवत उदघाटन राज्य विकास परिषद,झारखण्ड के कार्यपालक पदाधिकारी अनिल स्वरूप द्वारा फीता काट कर किया गया। इस अवसर पर आयाजित समारोह में अपने संबोधन में अनिल स्वरूप राज्य विकास परिषद,झारखण्ड के कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि सरकारी योजनाआंे की शुरूआत तो बड़ी दमदार तरीके से होती है लेकिन फिर उसका फालोअप नहीं होता जिसके कारण सरकारी योजनाए धाराशायी हो जाती है। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर हाई स्कूल में स्मार्ट क्लास की शुरूआत होनी अच्ऋछी बात है लेकिन इसका क्रम जारी रहे यह भी देखने की जरूरत है।वहीं उन्होंने बच्चों से मुखातिब होते हुए कहा कि असफलता से डरने की नहीं बथ्लक सीखने की जरूरत है।वहीं अपने स्वागत संबोधन में उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि सरकार की प्रतिबद्वता शिक्षा में गुणवता लाने की संकल्प का पूरा करने के उद्वेश्य से जिला में 34 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की शुरूआत की गई।इससे बच्चों मं सीखने की जिज्ञासा बढ़ेगी जो उनके सर्वागीण विकास में बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा। इससे पूर्व स्कूल के विज्ञन संकाय के शिक्षक में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में प्रारंीा में अतिथियों द्वारा दीप जलाकर का कार्यक्रम की शुरूआत की गई।इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी,न्यूवोको के महा प्रबंधक और एच आर हेड,जजे एच तारापूर स्कूल के बेली बोधनवाला सहि अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.