शेखपुरा- दबंगों के हौसले बुलंद,सरकारी तलाब में घर का कचड़ा फेंकने पर किया जान लेवा हमला,थाने ने नहीं दर्ज की मामला तो एसपी से लगाई न्याय की गुहार
ललन कुमार
शेखपुरा.।
शेखपुरा जिले में दबंगो के हौसले इस कदर बढ़ी हुई है कि सरकारी तलाब के पास घर का कचड़ा फेंकने पर दबंगों ने जान लेवा हमला कर दिया ।यह मामला बरबीघा थाना क्षेत्र के सामाचक गाँव का बताया जाता है ।हद तो तब हो गयी जब घटना घटने के बाद पीड़ित जब बरबीघा थाना मामला दर्ज कराने पहुंचा तो थानेदार ने मामला दबंगों के खिलाफ दर्ज करने से इंकार कर दिया ।धटना के दो दिन बाद पीड़ित परिवारों ने न्याय की गुहार में एसपी के पास पहुंच कर इंसाफ की फरियाद लगाई ।एसपी की गैर मौजूदगी में पीड़ित परिवारों ने पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय से मामले में इंसाफ की फरियाद की ।पीड़ित प्रकाश मालाकार ने बताया कि वह बरबीघा थाना क्षेत्र के सामाचक के निवासी है ।वह काली पूजा में कारीगरी का काम कर के 16 अक्टूबर की देर शाम अपना घर सामाचक वापस लौट रहा था ।इसी बीच रास्ते में चार लोंगों ने उसे घेर लिया ।उस पर गड़ासे और लाठी से ताबड़तोड़ प्रहार किया गया ।जिसके चलते वे घटना स्थल पर ही बेहोस होकर गिर पड़े ।दबंगों ने उसे मरा समझ वहां से भाग निकला।इसी बीच किसी राही ने पीड़ित के घरवाले की इस घटने की सुचना दी ।तब उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया ।उन्होंने बताया कि घटना के दो दिन पहले पीड़ित के घर के किसी बच्चे ने घर के पास स्थित सरकारी तलाब के किनारे पानी में घर का कचड़ा फेंक दिया था जिसके चलते दबंगो ने उनकी घर परिवार की औरतों को गालीगलौज भी किया था ।जिसका प्रकाश ने विरोध किया था ।इसी विरोध के चलते मनोज राम,विजय राम,राजेश राम समेत अन्य ने घटना को अंजाम दिया है।इधर पुलिस उपाधिक्षक राज किशोर सिंह ने बताया कि सामाचक में दबंगो की घटना को लेकर पीड़ित परिवार ने उनसे मिला है ।उन्होंने मामले की जांच का आदेश एसडीपीओ को दे दिया है ।
Comments are closed.