SIWAN NEWS -सीमा सुरक्षा बल ने सौंपा शहीद विश्‍वास कुमार के परिवार को ऑपरेशनल कैजुअलिटी सर्टिफिकेट

423
AD POST

SIWAN

AD POST

एनडीआरएफ के उप कमान्डेंट  कुमार बालचंद्र के द्वारा सीमा सुरक्षा बल के 55 वीं वाहिनी में कार्यरत आरक्षक विश्‍वास कुमार ग्राम- नवाटोला जिला- सीवान (बिहार), के उत्तराधिकारी को उनके आवास पर ऑपरेशनल कैजुअलिटी सर्टिफिकेट जो महानिदेशक सीमा सुरक्षा बल द्वारा जारी किया गया है उसे प्रदान किया गया।
इस अवसर पर वहां मौजुद माननीय सांसद श्री जनार्दन सिग्रीवाल ने कहा की आरक्षक विश्‍वास कुमार का बलिदान देश की अभुतपूर्व क्षति है जिसे कभी पुरा नही किया जा सकता । साथ ही साथ उन्‍होने कहा कि धन्‍य है वो धरती एवं वो माता – पिता जहॉ विश्‍वास कुमार जैसा सपुत पैदा हुआ और उन्होंने अपने कर्मो से गॉव को गौरवान्वित किया।
इस अवसर पर वहां मौजूद श्री कुमार बालाचंद्र उप कमान्डेंट एनडीआरएफ
ने बताया कि आरक्षक विश्वास कुमार मेहनती ईमानदार और कर्त्तव्यपरायण व्यक्ति थे और कर्तव्य का निर्वहन करते हुए 2014 में ROP डयूटी मे तैनाती के दौराण देश की रक्षा करते हुए अपने प्रणेा का बलिदान दिया ।
श्री कुमार ने आरक्षक विश्‍वास कुमार के अतुलनीय योगदान की सराहना करते हुए उनके परिवार को भरोसा दिलाया कि किसी भी परिस्थिति में देश और सीमा सुरक्षा बल परिवार उनके साथ है।

इस अवसर पर स्‍थानीय सांसद  जनार्दन सिग्रीवाल, SDO संजय कुमार, स्थानीय ग्रामीण तथा मीडियाकर्मी भी मौजूद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

18:08