जमशेदपुर।
सृजन संवाद की गोष्ठी में दिन रविवार को चीनी कहानी ‘उड़ान’ मो यान द्वारा लिखित का पाठ डॉ आशुतोष कुमार झा ने भावपूर्ण ढंग से किया । कहानी का हिंदी अनुवाद डॉ विजय शर्मा ने किया है। इस दौरान अशोक शुभदर्शी ने चीन के सांस्कृतिक परिवर्तन के बारे में बातें की , साथ ही महान दार्शनिक कन्फ्यूशियस की भी चर्चा की । संजय प्रसाद ने कहानी में नारी शालीनता की बाते की ।वहीं परमानंद रमन ने कहा कि दोनों पात्र लगभग एक जैसे हैं, और स्त्री के उड़ान को प्रतिकात्मक भी बताया। डॉ आशुतोष कुमार झा ने स्त्री को स्वाधीनता देने पर जोर दिया ।साथ ही अभिनेत्री नीना गुप्ता की चर्चा करते हुए कहा कि उनकी कहानी देश में स्त्रियों की स्वाधीनता की कहानी है।विजय शर्मा ने कहानी को बहुअर्थीय बताते हुए कहा कि यह कहानी सामाजिक है । कहानी में पुरुष पात्र की मानसिकता को भी रेखांकित किया गया ।और उन्होंने इस कहानी को कम्युनिज्म से ना जुड़े होने की बातें भी बताई। गोष्ठी के दौरान खुशबू और अभिषेक भी उपस्थित रहे।
Comments are closed.